Shani Sade Sati And Shani Ki Dhaiya: पंचांग के अनुसार 6 फरवरी शनिवार को माघ कृष्ण की दशमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा. इस समय शनिदेव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि की पूजा के लिए आज का दिन उत्तम है. विधि पूर्वक पूजा करने से शनि से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.


शनिदेव के अशुभ फल
शनि को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का ग्रह माना गया है. सूर्य शनिदेव के पिता हैं लेकिन शनि की अपने पिता से नहीं बनती है. शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि के शनि स्वामी हैं. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में बहुत परेशानियां देते हैं. धन, सेहत, जॉब, शिक्षा, करियर और व्यापार आदि में दिक्कतें खड़ी करते हैं. इसलिए शनि देव को प्रसन्न रखना बहुत ही जरूरी माना गया है.


इन 5 राशियों पर है शनि की दृष्टि
मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनिदेव की विशेष दृष्टि है. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं. वहीं जिन लोगों पर शनि की महादशा चल रही है उन्हें भी शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पूजा करनी चाहिए.


शनि अस्त से उदित होने जा रहे हैं
शनि इस समय अस्त चल रहे हैं. मकर राशि में ही शनि अस्त हैं. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार शनि 9 फरवरी को उदित हो रहे हैं. विशेष बात ये है कि इस दिन मकर राशि में 6 ग्रहों की युति बन रही है. इस दिन मकर राशि में सूर्य, गुरू, शनि, शुक्र, बुध और प्लूटो ग्रह मौजूद रहेंगे. शनि इस दिन रात के समय करीब 12 बजकर 50 मिनट पर उदय होंगे. शनि के उदय होने का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.


शनि का उपाय
शनिवार को शनिदेव को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं. इस दिन शनि का दान करें और शनि चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि की अशुभता कम होती है. शनि देव कमजोर और जरूरमंद व्यक्तियों की मदद करने से भी प्रसन्न होते हैं.


Navratri 2021: क्या आप जानते हैं ? साल में दो नहीं चार नवरात्रि आती हैं, अब आने वाली है गुप्त नवरात्रि


धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न