Shani Ki Dhaiya 2020: शनि देव को एक कठोर ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर देते हैं. शनि की दो अवस्थाओं को बहुत ही खतरनाक माना गया है. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या दो ऐसी अवस्थाएं है जिनमें शनि देव व्यक्ति को बहुत कष्ट प्रदान करते हैं. शनि जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति को हर प्रकार के कष्ट प्रदान करते हैं. शनि की इन अवस्थाओं में शनि देव धनहानि, गंभीर रोग, दुर्घटना, कर्ज, संबंध विच्छेद आदि का कारक बनते हैं. इसलिए साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
इन 5 राशियों पर है शनि की साढे़साती और शनि की ढैय्या
मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढे़साती चल रही है. इस समय शनि देव मकर राशि में देव गुरु बृहस्पति के साथ युति बनाए हुए हैं.
शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करें
शनि देव शनिवार के दिन पूजा करने से प्रसन्न होते हैं. शनि की कू्रर दृष्टि से बचने के लिए शनिवार के दिन किए गए उपाय जीवन में उत्तम फल प्रदान करते हैं. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा और कुछ विशेष उपाय से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है और शनि के अशुभ होने से मिलने वाले परिणामों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता कम होती है. इस दिन शनि मंदिर में शनि को तेल चढ़ाने से शनि प्रसन्न होते हैं. शनि देव को शांत करने के लिए सरसों, काले तिल का दान उत्तम माना गया है. इस दिन निर्धन लोगों को काला कंबल दान करना चाहिए.
Panchang: सोमवती अमावस्या कब है? खरमास किस दिन से आरंभ हो रहा है, जानें
Chanakya Niti: शत्रु को पराजित करने के लिए चाणक्य की इन बातों को हमेशा याद रखें, जानिए चाणक्य नीति