Shani Sade Sati 2020: शनि देव शनिवार के दिन पूजा करने से प्रसन्न होते हैं. शनि की कू्रर दृष्टि से बचने के लिए शनिवार के दिन किए गए उपाय जीवन में उत्तम फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कू्रर ग्रह माना गया है. शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती जब किसी राशि पर आती है तो व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है.


शनिवार के दिन शनि देव की पूजा और कुछ विशेष उपाय से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है और शनि के अशुभ होने से मिलने वाले परिणामों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.


शनि की ढैय्या
मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या अशुभ फल प्रदान करती है. जब ये किसी राशि पर आती है तो उस राशि के जातक को हर प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धनहानि और सेहत संबंध परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों में छिपा है करोड़पति बनने का राज़, जानिए आज की चाणक्य नीति


शनि की साढ़ेसाती
धनु, मकर और कुंभ राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है. साढ़ेसाती बहुत ही कष्टकारी मानी गई है. साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति को अपयश, मुकद्दमेबाजी, विवाद, जॉब और बिजनेस में बुरे फल प्राप्त होते हैं. व्यापार रूक जाता है, जॉब भी छूट जाती हैं या फिर इसकी संभावना बनी रहती है. इसलिए शनि की इस अवस्था में शनि को शांत रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है.


शनिवार की पूजा
शनिवार के दिन शनि देवी की विशेष पूजा करने से शनि की अशुभता कम होती है. शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता कम होती है. इस दिन शनि मंदिर में शनि को तेल चढ़ाने से शनि प्रसन्न होते हैं.


शनि का उपाय
शनिवार को शनि देव को शांत करने के लिए सरसों, काले तिल का दान उत्तम माना गया है. इस दिन निर्धन लोगों को काला कंबल दान करना चाहिए. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.


Kharmas 2020: खरीद लें कार, बाइक और मकान, लगने जा रहा है खरमास, नहीं कर सकेंगे शुभ कार्य