Shani Dev, New Year 2023: नया साल 2023, शनि की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. शनि साल के पहले महीने जनवरी 2023 में अपनी राशि बदल देंगे. इसके बाद कुछ राशियों पर शनि का कष्टकारी समय आरंभ हो जाएगा. शनि जीवन में अनिष्ट न करें, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तभी शनि शांत होंगे, अन्यथा संकट और मुसीबतों में ऐसा उलझा देंगे कि इनसे पार पाना मुश्किल हो जाएगा.
शनि का राशि परिवर्तन 2023 (Shani Transit 2023)
ज्योतिषीय गणना के अनुसार वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. लेकिन 17 जनवरी 2023 में शनि कुंभ राशि में आ जाएंगे. इस दिन से शनि कुंभ राशि में गोचर करेगें.
2024 में शनि नहीं करेंगे कोई राशि परिवर्तन (Shani Transit 2024)
विशेष बात ये है कि 2023 में शनि कुंभ राशि में आने के बाद वर्ष 2024 में कोई राशि परिवर्तन नहीं करेगें.
2025 में शनि का राशि परिवर्तन होगा (Shani Transit 2025)
पंचांग के अनुसार 2023 के बाद सीधे वर्ष 2025 में ही शनि का राशि परिवर्तन होगा. यानि शनि लंबे समय तक कुंभ राशि में रहने वाले हैं. साल 2025 में शनि 29 मार्च को प्रात: 11 बजकर 01 मिनट पर राशि परिवर्तन करेगें और मीन राशि में गोचर शुरू होगा.
इन राशियों का रहना होगा सावधान (Rashifal)
- मकर राशि (Capricorn)- शनि की साढ़े साती मकर राशि पर भी चल रही है. लेकिन मकर राशि पर शनि की साढ़े साती की तीसरा चरण आरंभ होगा. इस दौरान शनि कुछ अच्छे फल प्रदान कर सकते हैं. वित्तीय मामलों में सफलता मिल सकती है. लेकिन सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. दूसरों की निंदा करने से बचें. ऑफिस की पॉलीटिक्स से दूर रहने का प्रयास करें. जिन लोगों के विवाह में अभी तक बाधा आ रही थी, वो दूर हो सकती है.
- कुंभ राशि (Aquarius)- शनि गोचर के दौरान कुंभ राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. 17 जनवरी 2023 को शनि की साढ़े साती की दूसरा चरण प्रारंभ होगा. दूसरा चरण कष्टकारी माना गया है. इसलिए कोई भी गलत कार्य न करें. नियमों का पालन करें. इसके साथ क्रोध और अहंकार से दूर रहें.
सूर्य ग्रहण 2023 (Surya Grahan 2023)
इस साल 2023 में लगने वाले 4 ग्रहणों में से दो ग्रहण -14 अक्टूबर 2023 को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण तथा 28 अक्टूबर 2023 को खंडग्रास चन्द्र ग्रहण शनिवार के दिन ही पड़ रहे हैं. इसलिए इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. शनि मुश्किलें न खड़ी करें, इसके लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
- झूठ न बोलें.
- किसी को धोखा न दें.
- धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें.
- अपने पद का दुरुपयोग न करें.
- प्रकृति को नुकसान न पहुंचाएं.
- गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों की मदद करें.
- गरीब कन्या के विवाह में सहयोग करें.
- निर्धन और परिश्रम करने वालों का आदर और सम्मान करें.
- वाणी को खराब न करें.
- नियम और अनुशासन का पालन करें.
- स्त्रियों का सम्मान करें.
- कर्ज देने और लेने से बचें.
- सीमित संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास करें.
- शनि मंत्रों का जाप करें.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
- शनि चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.