Shani Dev: शनि को खुश करने का आज बना है शुभ संयोग, इन राशियों पर हैं शनि भारी, कर लें ये उपाय
Shani Dev: शनि को प्रसन्न करने का आज अच्छा मौका बना है. आज शनिवार के दिन (Shaniwar Upay) शनि देव को खुश करने का बहुत ही शुभ संयोग बना है.
Shani Dev: शनि यदि आपसे नाराज हैं और अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो निराश न हों. ठीक दो दिन बाद यानि इसी शनिवार को ऐसा संयोग बन रहा है, जिसमें आप शनि को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
शनि किन राशियों पर हैं भारी (Shani Drishti)
शनि इस समय 5 राशियों पर भारी है. ये राशियों इस प्रकार हैं-
- मिथुन राशि (Gemini)
- तुला राशि (Libra)
- धनु राशि (Sagittarius)
- मकर राशि (Capricorn)
- कुंभ राशि (Aquarius)
शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati Calculator)
वर्तमान समय में शनि की साढ़े साती तीन राशियों पर चल रही हैं. ये राशियां धनु, मकर और कुंभ राशि. जिन लोगों की ये राशियां है उन्हें संभलकर रहने की आवश्यकता हे. शनि की साढ़े साती को अच्छा नहीं माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ अवस्था में बैठे हैं उन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसके साथ ही मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है.
मार्गशीर्ष मास आरंभ हो चुका है
पंचांग के अनुसार 9 नवंबर 2022 से मार्गशीर्ष आरंभ हो चुका है. हिंदू कैलेंडर का ये 9वां महीना हैं. इसे अगहन अथवा अग्रहायण का महीना भी कहते हैं. 12 नवंबर 2022 को मार्गशीर्ष मास का प्रथम शनिवार है. पदम पुराण के अनुसार इस मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही लक्ष्मी की पूजा भी इस मास में विशेष फलदायी मानी गई है. इस मास में शनि देव की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है.
पंचांग 12 नवंबर 2022 ( Panchang,12 November 2022)
12 नवंबर को शनिवार का दिन है. इस दिन मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन विशेष बात ये है कि इसी दिन संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाएगी. यानि इस दिन शनि देव के साथ साथ गणेश जी की पूजा का भी उत्तम संयोग बना हुआ है, जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा देता है. इस दिन अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं जो इस प्रकार है-
- तिथि- चतुर्थी
- नक्षत्र- मृगशिरा
- योग- सिद्ध
- चंद्र गोचर- मिथुन
- अभिजीत मुहूर्त- प्रात: 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक
- राहुकाल- प्रात: 9 बजकर 23 मिनट से प्रात: 10 बजकर 26 मिनट तक.(इसमे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं)
शनिवार,शनि उपाय (Shaniwar Upay)
शनि यंत्र (Shani Yantra): शनिवार के दिन भोजपत्र पर अष्ट गंध या गुलाब जल से काली स्याही से शनि यंत्र बनाएं. पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करें. इसके बाद काले कपड़े में सिलकर गले या बांह में धारण करें.
शनि मंत्र (Shani Mantra): ऊं नीलांजन सभाभांस रविपुत्र यमाग्रजम।
छायामार्तण्ड संभूतं नमामि श्री शनैश्चरम् ऊं।।
शनि का दान (Shani Daan)
- नीलम
- लोहा
- काली उड़द
- काला कंबल
- जूते
- दवा, मलहम, पट्टी
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Weekly Horoscope 14 to 20 November 2022: तुला से मीन राशि तक के लोगों का जानें साप्ताहिक राशिफल