Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव की पूजा के लिए शनिवार के दिन विशेष संयोग बनने जा रहा है. ऐसा संयोग लंबे समय के बाद बनने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 04 सितंबर 2021 को शनिवार का दिन है. इस दिन भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. विशेष बात ये है कि इस दिन पुष्य नक्षत्र है, जिसके स्वामी शनि देव ही हैं.


शनि देव का स्वभाव (Shani Ka Swabhav)
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का एक क्रूर ग्रह माना गया है. साथ ही साथ शनि देव को न्याय का देवता भी बताया गया है. कलियुग में शनि देव को  दंडाधिकारी माना गया है. शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के आधार पर फल देने का कार्य करते हैं. शनि देव की दृष्टि, साढ़ेसाती और शनि की ढैया का नाम सुनकर ही लोग घबरा जाते हैं. शनि देव कठोर परिश्रम और न्याय के मार्ग पर चलने वालों को परेशान नहीं करते हैं.


5 राशियों को विशेष ध्यान देना होगा (Shani Ki Sade Sati/Shani Ki Dhaiya)
वर्तमान समय में मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की दृष्टि है. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैया. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.


शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit In 2022)
वर्ष 2021 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. शनि देव 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. वर्तमान समय में मकर राशि में शनि गोचर कर रहे हैं, इसके बाद कुंभ राशि में शनि का गोचर होगा.


शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि देव को न्याय का कारक माना गया है. 04 सितंबर 2021 को शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. नजदीकी शनि मंंदिर में इस दिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए और सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन शनि चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि देव को प्रसन्न रखना है तो इन बातों का ध्यान रखें -



  • परिश्रम करने वालों को कभी न सताएं न अपमान करें.

  • गलत कार्यों से दूरी बनाकर रखें.

  • गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें.

  • धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें.


इन कार्यों को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं



  • कमजोर व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए.

  • पशु- पक्षी और जानवरों की मदद करनी चाहिए.

  • दान आदि का कार्य करना चाहिए.

  • रोगियों की सेवा करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: इस बार शनिवार को शनि देव की पूजा का बन रहा है शुभ योग, द्वादशी की तिथि और रहेगा पुष्य नक्षत्र


Panchak September 2021: सितंबर में जानें कब से कब तक रहेगा पंचक, इस बार बन रहा है 'मृत्यु पंचक' का योग


Angarak Yog: जन्म कुंडली में इस योग के बनने से व्यक्ति को उठानी पड़ती है बड़ी परेशानियां, राहु और मंगल से बनता है ये खतरनाक योग