Shani Dev : 17 जुलाई शनिवार को शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष योग, मिथुन, तुला, मकर, धनु और कुंभ राशि वाले दें ध्यान
Shani Chalisa: मकर राशि (Capricorn) में शनि देव (Shani Dev) विराजमान है. 17 जुलाई को शनिवार (Saturday) है. इस दिन शनि देव की पूजा का विशेष योग बन रहा है.
Mahima Shani Dev Ki : शनि देव को सभी ग्रहों में विशेष स्थान प्राप्त है. वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि देव इस समय वक्री अवस्था में हैं. वर्ष 2021 में शनि देव कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. शनि देव इस वर्ष सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. अभी शनि श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं.
शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या
शनि की चाल बहुत ही धीमी मानी गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि है-
- मिथुन राशि- शनि की ढैय्या
- तुला राशि- शनि की ढैय्या
- धनु राशि- शनि की साढ़ेसाती
- मकर राशि- शनि की साढ़ेसाती
- कुंभ राशि- शनि की साढ़ेसाती
आषाढ़ मास में शनि देव की पूजा
आषाढ़ मास में शनि देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. वर्तमान समय में आषाढ़ मास चल रहा है. और आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो चुका है. हिंद कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा महीना माना गया है. आषाढ़ मास का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. इस मास में पड़ने वाले पर्व और व्रत विशेष फलदायी बताए गए हैं. इस मास की एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के शनिवार को शनि पूजा का विशेष योग बन रहा है.
17 जुलाई का पंचांग
पंचांग के अनुसार 17 जुलाई 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. अंक ज्योतिष शास्त्र में आठ अंक के स्वामी शनि देव है. इस दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है. शनि देव भगवान शिव के उपासक माने जाते हैं. शनि देव ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी. तब प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शनि देव को सभी ग्रहों में न्यायाधीश बनाया था.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
- सारसों का तेल चढ़ाएं
- काले तिल का दान करें
- निर्धन और जरूरतमंद लोगों को दान दें.
- काले छाते का दान करें.
- शनि चालीसा का पाठ करें.
यह भी पढ़ें:
Surya Gochar July 2021: कर्क राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों को रखना होगा ध्यान