Shani Dev, Sade Sati 2022: शनि की साढ़े साती मीन राशि पर शुरू हो चुकी है. मीन राशि को राशि चक्र की अंतिम यानि 12वीं राशि माना गया है. देव गुरु बृहस्पति को मीन राशि का स्वामी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि पर साढ़े साती का कौन सा चरण चल रहा है और साढ़े साती कब तक रहेगी इन सभी प्रश्नों का उत्तर आइए जानते हैं-


साढ़े साती 2022 (Sade Sati on Which Rashi 2022)
शनि की साढ़े साती वर्तमान समय में तीन राशियों पर चल रही है. मकर, कुंभ और मीन राशि वर्तमान समय में शनि की साढ़े साती की चपेट में हैं. मीन राशि पर साढ़े साती बीते 29 अप्रैल 2022 से आरंभ हुई है. पंचांग के अनुसार मीन राशि वाले जातकों पर लगभग 22 वर्ष बाद शनि की साढ़े साती आरंभ हुई है.


मीन राशि वालों को साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति (When Sade Sati Ends for Pisces)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. साढ़े साती में एक चरण ढाई साल का माना गया है. वर्तमान समय में मीन राशि पर साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है, जो 29 मार्च 2025 तक रहेगा. इसके बाद साढ़े साती का दूसरा चरण आरंभ होगा. पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल 2030 को मीन राशि वालों को साढ़े साती से पूरी तरह से मुक्ति मिल पाएगी.


मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साढ़े साती का पहला चरण (Which Phase of Sade Sati is Worse For Pisces)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पहले चरण को उदय चरण कहते हैं. शनि साढ़े साती के पहले चरण में मानसिक तनाव, अज्ञात रोग, अज्ञात भय और धन की हानि की स्थिति बनती है. इससे बचने के लिए शनि की उपासना करनी चाहिए. शनि के प्रकोप से बचने के लिए ये उपाय कर सकते हैं-


आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की करें मदद (Shani Upay)
शनि कर्मफलदाता और न्याय के कारक है. जो लोग कठोर परिश्रम करते हैं उनकी सेवा और रक्षा करने वालों को शनि शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही किसी असहाय व्यक्ति की मदद करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं.


Dream Interpretation : सपने में दिखाई दें ये सात चीजें तो समझ लें होने वाली है कोई बड़ी घटना


Mars Transit in Aries 2022: मेष राशि में ग्रहों के सेनापति मंगल का हो चुका है प्रवेश, इन तीन राशियों को कराएंगे धन की हानि


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.