Shani Sade Sati: 2023 के पहले महीने से ही इन राशियों के लिए साढेसती और ढैया का कष्टकारी समय होगा शुरू
Shani Sade Sati Effect 2023: नए साल में 17 जनवरी को शनि मकर राशि की यात्रा खत्म करके स्वराशि कुंभ में गोचर करेंगे. इससे इन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का कष्टकारी समय शुरू हो जाएगा. आइये जानें
![Shani Sade Sati: 2023 के पहले महीने से ही इन राशियों के लिए साढेसती और ढैया का कष्टकारी समय होगा शुरू Shani Dev Sade Sati Dhaiya painful effect will be start from New Year for these zodiac sings Shani Sade Sati: 2023 के पहले महीने से ही इन राशियों के लिए साढेसती और ढैया का कष्टकारी समय होगा शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/bbead4966a01e97f9bafdb883775e3a11672546371149278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Sade Sati Dhaiya Effect 2023, Shani dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को ग्रहों के राजा सूर्य का पुत्र माना जाता है. शनि को न्याय का देवता और कर्मफल दाता कहा जाता है . इन्हें न्यायाधिकारी का पद भगवान भोलेनाथ के द्वारा दिया गया था. ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि 17 जनवरी 2023 को राशि बालने जा रहें हैं. इनके राशि परिवर्तन का असर वैसे तो सभी राशियों पर पड़ता है लेकिन कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाता है.
शनि राशि परिवर्तन 2023
पंचांग के अनुसार, शनि देव 17 जनवरी 2023 को रात्रि 8:02 मिनट में मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि देव के कुंभ में गोचर से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और कुछ पर ढैय्या शुरू हो जाएगी.
नए साल में इन पर शुरू होगी साढ़ेसाती
मीन राशि : शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 को समाप्त होगी. शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में लोंगों को भारी कष्ट मिलता है. ऐसे में नए साल में मीन राशि वालों को बेहद सतर्क रहना होगा.
कुंभ और मकर राशि पर भी चलती रहेगी साढ़ेसाती
कुंभ राशि: साल 2023 में शनि गोचर के साथ ही कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इस दौरान इन्हें बेहद सावधान रहना होगा. नौकरी और व्यापार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि: साल 2023 मकर राशि वालों के लिए भारी होगा. कुंभ में शनि गोचर से मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. यह शनि साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इससे मकर राशि वालों के लिए यह समय मुश्किलों से भरा रहने वाला है. इस दौरान मकर राशि वालों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
नए साल में इन पर शुरू होगी शनि ढैय्या
शनि की ढैय्या : 17 जनवरी 2023 को शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश से कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. वहीं तुला और मिथुन राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें
अश्विनी नक्षत्र में प्रारंभ हुआ नया साल, 2023 में इन राशि के लोगों को मिलेगा विशेष लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)