Shani Sade Sati Upay: बेहद कष्टकारी होती है शनि की साढ़े साती, प्रकोप से बचाएंगे ये आसान उपाय
Shani Dev: कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति व्यक्ति को हर तरीके से बहुत नुकसान पहुंचाती है. शनिवार के दिन शनि को बलवान बनाने और शनि दोष के उपाय करने से लाभ होता है.
![Shani Sade Sati Upay: बेहद कष्टकारी होती है शनि की साढ़े साती, प्रकोप से बचाएंगे ये आसान उपाय Shani dev sade sati upay these easy remedies will save from shani dosh Shani Sade Sati Upay: बेहद कष्टकारी होती है शनि की साढ़े साती, प्रकोप से बचाएंगे ये आसान उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/95765a073440f30b9bd12d5f229dfaf11695986623279343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Upay: ज्योतिष में शनि को अशुभ और क्रूर ग्रह माना गया है. इन्हें कर्मफलदाता कहा जाता है. जो लोगों को कर्मों के अनुसार शुभ या अशुभ फल देते हैं. शनि कर्मों के न्यायाधीश हैं. शनि मेहरबान हों तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता हासिल करता है. वहीं शनि अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति की जीवन में लगातार परेशानियां लगी रहती हैं. खासतौर से शनि की साढ़े साती व्यक्ति का सुख,चैन छीन लेती है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें इस्तेमाल कर शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.
शनि की साढ़े साती से बचने के उपाय
- शनि की साढ़े साती से बचने के लिए शनि का मंत्र"ॐ शं शनैश्चराय नमः" बहुत लाभकारी माना जाता है. प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है.
- शनि देव को काला तिल बहुत प्रिय है. माना जाता है कि शनिवार के दिन काले तिल का दान करने से शनि की महादशा और साढ़ेसाती में राहत मिलती है.
- नीलम रत्न धारण करने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है. हालांकि, किसी भी रत्न को धारण करने से पहले एक विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श करना आवश्यक ले लें.
- शनिवार को शनि पूजा करने से शनि की महादशा से छुटकारा मिलता है. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी साढ़े साती के अशुभ प्रभावों को दूर करने का अचूक उपाय माना गया है. हनुमान चालीसा का पाठ शनि के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाता है.
- शनिवार के दिन दान कार्य करना या गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना भी शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है. शनि देव को लोहा, तिल, सरसों का तेल और छायापात्र दान अत्यन्त प्रिय हैं. माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से उग्र शनि देव शांत होते हैं.
- शनिवार के दिन शमी या पीपल के पेड़ की पूजा करें और इसके नीचे दिया जलाएं. यह दोनों पेड़ शनिदेव को अति प्रिय हैं. इनकी पूजा करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें
पितृ पक्ष की ये 3 तिथियां हैं सबसे खास, इस दिन छोटी से गलती भी पड़ सकती है भारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)