(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Dev : मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक 'चंद्रमा'
Mahima Shani Dev Ki : 10 और 11 नवंबर का दिन मकर राशि (Capricorn) वालों के लिए विशेष है. मकर राशि में तीन महत्वपूर्ण ग्रह शनि (Shani Dev), गुरु (Guru) और चंद्रमा (Moon) एक साथ विराजमान हैं.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki, Karamfal Data Shani : पंचांग के अनुसार आज और कल का दिन मकर राशि वालों के लिए विशेष है. मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है ये ग्रह कौन से हैं आइए जानते हैं-
- शनि
- गुरु
- चंद्रमा
ज्योतिष शास्त्र में इन तीनों ही ग्रहों को विशेष माना गया है. शनि देव को जहां पर न्याय का कारक माना गया है वहीं गुरु को एक शुभ ग्रह के रूप में देखा जाता है. चंद्रमा मन का कारक है.
गजकेसरी योग और विष योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चंद्रमा और गुरु की युति होती है तो गजकेसरी योग बनता है. गजकेसरी योग को अत्यंत शुभ योग बनता है. वहीं जब शनि और चंद्रमा की युति होती है तो विष योग बनता है. इस योग को शुभ योग नहीं माना जाता है.
मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, जो वर्तमान समय में मकर राशि में ही गोचर कर रहे हैं, लेकिन इस समय मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है. इसलिए ये समय कुछ मामलों में विशेष ध्यान देने वाला है. सेहत, धन, जॉब और बिजनेस को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.
कर्मफलदाता शनि
शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं, शनि एक न्याय प्रिय ग्रह हैं. इसलिए गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए. जा लोग गलत काम करते हैं, दूसरों को हानि पहुंचाते हैं. अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं करते हैं, शनि देव उन्हें अपनी दशा, अंर्तदशा, साढ़ेसाती और शनि की ढैया के दौरान दंड देने का कार्य करते हैं. शनि अशुभ होने पर कार्यों में बाधा और हानि प्रदान करते हैं.
शनि के उपाय
शनि देव के मंदिर में शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाएं.
शनि चालीसा और शनि आरती का पाठ करें.
कमजोर और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें.
काला कंबल का दान करें.
शनि मंत्र का जाप करें- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
यह भी पढ़ें:
Vastu Shastra: घर का वास्तु गड़बड़ है तो बड़ी आसानी से लगा सकते हैं पता, बस देना होगा इन बातों पर ध्यान