Shani Dev, Favorite Zodiac Sign: शनि देव को कर्मफल दाता कहा जाता है, यानि कर्मों के हिसाब से फल देने वाले. कुंडली में शनि स्थिति खराब हो तो जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं शनि शुभ स्थान पर हो उसे सभी तरह की सुख-सुविधा मिलती है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है. इन राशि के लोगों पर शनि देव का आशीर्वाद होता है उनके जीवन में सभी तरह के कार्य आसानी से हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी राशियां शनि देव को प्रिय हैं. 



1. तुला राशि
तुला राशि के लोगों पर शनि देव का विशेष आशीर्वाद रहता है. इस राशि में शनि देव उच्च भाव में होते हैं. उच्च के कारण शनि इस राशि को लोगों को हमेशा अच्छा फल प्रदान करते हैं. तुला राशि के लोग बहुत ही मेहनती, लगनशील, दयावान और ईमानदार होते हैं. यह लोग बहुत प्रतिभाशाली होते हैं. 


तुला राशि के लोग प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. इस राशि के लोगों पर शनि देव हमेशा प्रसन्न रहते हैं. उनके कर्मठ स्वभाव के कारण शनिदेव इन्हें कर्मों का फल जरूर देते हैं. शनि की कृपा होने के कारण इनका भाग्य हमेशा तुला राशि वालों का साथ देता है. शनि की कृपा से इन्हें जीवन मे सुख-सम्पन्नता मिलती है और जीवन आराम से बीतता है. 


2. मकर राशि
मकर राशि राशि भी शनि देव के के पसंदीदा राशियों में से एक है. मकर राशि के स्वामी स्वयं शनि देव है. इस राशि के जातकों पर हमेशा शनि की कृपा रहती है. इस राशि के लोग भी काफी मेहनती और उत्साही होते हैं. 


इस राशि के लोग राशि के जिस काम को ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इन राशि के जातकों का भाग्य बहुत तेज होत है. ये आसानी से हार नहीं मानते हैं. इनके काम में कभी भी रुकावट नहीं आती है. मकर राशि के लोगों पर शनि देव का बुरा प्रभाव जल्दी नहीं पड़ता है. 


3. कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि देव हमेशा अपनी कृपा बरसाते हैं. इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत नेक, ईमानदार और धैर्यवान होते हैं. शनि देव की कृपा से इस राशि के लोगों के जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या नहीं आती है. 


कुंभ राशि के लोगों पर शनि का बुरा प्रभाव बहुत ही कम समय के लिए पड़ता है. शनि की कृपा से ये लोग हर कार्यों में सफलता हासिल करते हैं. शनि की विशेष मेहरबानी से कुंभ राशि के लोग आसानी से धन कमा लेते हैं और समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. 


ये भी पढ़िए - Malmaas 2023 Date: मलमास क्या होता है? साल 2023 में कब से कब तक रहेगा मलमास, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.