Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. शनि देव लोगों को उनके अच्छे या फिर बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जिन लोगों पर शनि महाराज की कृपा रहती है वो उनके प्रकोप से बचे रहते हैं. फिलहाल शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. साल 2024 में शनि के राशि में परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि इस साल शनि अपनी चाल में बदलाव करेंगे. इस साल शनि 29 जून, 2024 को वक्री होंगे. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे. शनि की उल्टी चाल हर राशि के जातकों पर कुछ ना कुछ प्रभाव डालेगी. जानते हैं किन आसान उपायों से शनि दोष को दूर किया जा सकता है.
शनि दोष दूर करने के उपाय
शनि देव की पूजा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शनिवार के दिन मंदिर में जाकर शनि देव को चरणों के दर्शन करना चाहिए. पूजा के दौरान भूलकर भी शनि देव की आंखों में आंख डालकर दर्शन नहीं करने चाहिए. शनि देव की पूजा में उन्हें तेल, सिंदूर,कुमकुम,काजल,अबीर,गुलाल के साथ-साथ नीले या काले रंग के फूल अर्पित करना चाहिए. शनि देव को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. आप उन्हें श्री फल के साथ-साथ अन्य फल भी अर्पित कर सकते हैं.
हर शनिवार को शनि के मंत्र 'ओम शं शनिश्चराय नम:' की एक माला का जाप करें. माला जाप के बाद शनि चालीसा का पाठ करें. शनिदेव की आरती कर पूजा संपन्न करें. गरीबों को दान करने और उनकी सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार को शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं. काले तिल का दान करने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. गरीब लोगों को छाता और चप्पल दान करने से शनि देव की कृपा मिलती है. काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनवाकर पहनें. इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है.
शनि मेहनतकश,मजदूर, जरूरतमंदों और वृद्धजनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जो व्यक्ति इन लोगों का सम्मान करता है और अपने सेवा कार्यो से इन्हें प्रसन्न रखता है, उन पर शनि देव की कृपा बरसती है. जो लोग अहम का त्याग कर मानव कल्याण की भावना से कार्य करते हैं, शनि देव उस जातक पर हमेशा प्रसन्न रहते हैं.
ये भी पढ़ें
राहु-केतु ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा खूब लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.