Shani Dev: शनि देव वक्री होकर 'श्रवण' नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, 'शनि' अब कब करेंगे राशि परिवर्तन
Shani Dev: मकर राशि (Capricorn) में शनि विराजमान हैं. शनि वर्तमान समय में श्रवण नक्षत्र (Shravan Nakshatra) में गोचर कर रहे हैं. अब शनि का राशि परिवर्तन (Shani Transit In 2022) कब है? जानते हैं.
![Shani Dev: शनि देव वक्री होकर 'श्रवण' नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, 'शनि' अब कब करेंगे राशि परिवर्तन Shani Dev Saturn Retrograde And Transiting In Shravan Nakshatra Know Shani Transit In 2022 Shani Dev: शनि देव वक्री होकर 'श्रवण' नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, 'शनि' अब कब करेंगे राशि परिवर्तन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/16cc76b169be2f4b19c22a0829dd21be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki शनि देव इस वर्ष यानि 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. वर्ष 2021 में शनि सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि देव श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में श्रवण नक्षत्र को आकाश मंडल का 22वां नक्षत्र माना गया है. श्रवण नक्षत्र में तीन तारे आते हैं. जिन्हें भगवान विष्णु के तीन पद चिन्ह बताया गया है. विशेष बात ये है कि 17 सितंबर 2021, शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र है और शनि देव मकर राशि में विराजमान है. इसके साथ ही आज भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. आज का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शुभ बना हुआ है.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन (Shani Nakshatra Transit 2021)
शनि वर्तमान समय में श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रवण नक्षत्र में शनि देव का गोचर बीते 22 जनवरी 2021 को आए थे. शनिदेव श्रवण नक्षत्र में 18 फरवरी 2022 तक रहेंगे. चंद्रमा को श्रवण नक्षत्र का स्वामी माना गया है और सरस्वती माता इस नक्षत्र की देवी हैं. इस नक्षत्र का अर्थ होता है सुनना.
शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit In 2022)
शनि का इस वर्ष कोई राशि परिवर्तन नहीं है. अब पंचांग के अनुसार शनि देव अगले वर्ष यानि 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. इस दिन शनि देव मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही हैं. शनि जब अशुभ हों तो व्यक्ति को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ ही साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या के दौरान भी व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए गलत कार्यों को करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिन एकादशी व्रत के पारण की जानें डेट, तिथि और टाइम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)