Shani Dev : जून में 'शनि' की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ने जा रही है भारी
Shani Dev, Shani Vakri June 2022 : शनि वक्री यानि शनि की उल्टी चाल. ज्योतिष शास्त्र में शनि वक्र दृष्टि को शुभ नहीं माना गया है. इन राशियों को सावधान रहना होगा.
![Shani Dev : जून में 'शनि' की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ने जा रही है भारी Shani Dev Saturn Retrograde June 2022 Loss of money to these 4 zodiac signs problem in job Shani Dev : जून में 'शनि' की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ने जा रही है भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/3fcd01c231e86f380fc0e11b0ca1a849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev , Shani Vakri 2022: शनि जब वक्री होते हैं तो सबसे अधिक पीड़ित हो जाते है. शनि को उल्टी चाल चलने में बहुत पीड़ा होती है. शनि की चाल बेहद धीमी बताई गई है. यही कारण है कि शनि किसी भी राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं. इस समय शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि का 29 अप्रैल को राशि परिवर्तन हुआ था. अब 5 जून 2022 को शनि वक्री होने जा रहे हैं. शनि पूरे 141 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे और 23 अक्टूबर को मार्गी होंगे. शनि व्रकी होने से सभी राशियां प्रभावित होंगी. लेकिन कुछ राशियों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ेगा. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- शनि के वक्री होने से आपके भाग्य पर असर पड़ सकता है. वर्तमान समय में राहु आपकी राशि में विराजमान है. शनि वक्री होने से अशुभता में वृद्धि होगी. धन की हानि का योग भी बन रहा है. इसलिए आर्थिक मामलों में सोच समझ कर निर्णय लेने होंगे. दांपत्य जीवन में भी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इस दौरान विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
कर्क राशि (Cancer)- आपकी राशि पर शनि ढैय्या चल रही है. इसलिए इस स्थिति में कर्क राशि वालों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस दौरान कई बनते काम बिगड़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आ सकता है. थोड़ी सतर्कता बरतें वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी बरतें.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इस दौरान वाणी और धन पर विशेष ध्यान देना होगा. शनि वक्री आपके करियर को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. परिश्रम में कमी न आने दें. और नियमों का पालन करें. इस दौरान बॉस से संबंध बिगड़ सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने गुस्से पर भी काबू रखना होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं. 29 अप्रैल 2022 से शनि देव आपकी राशि में आ चुके हैं. कुंभ राशि में ही शनि वक्री हो रहे हैं. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी की ही राशि पर पड़ने जा रहा है. इस दौरान किसी भी वाद-विवाद में न पड़ें तो बेहतर होगा. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें. विवाह आदि में बाधा आ सकती है. शनिवार को शनि देव की पूजा करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Weekly Horoscope : मेष, वृषभ और मीन राशि वालों पर है इस हफ्ते खतरा, जानें साप्ताहिक राशिफल
Venus Transit 2022 : मेष राशि में 23 मई को शुक्र करने जा रहे प्रवेश, राहु के साथ बनेगी युति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)