Shani Dev: शनि देव 11 अक्टूबर को बदल रहे हैं चाल, वक्री से होंगे मार्गी, इन राशियों पर होगा सबसे बड़ा असर
Shani Margi 2021 Dates: शनि वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. मकर राशि में शनि देव (Shani Dev) गोचर कर रहे हैं, वर्तमान समय में 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैया चल रही है.
![Shani Dev: शनि देव 11 अक्टूबर को बदल रहे हैं चाल, वक्री से होंगे मार्गी, इन राशियों पर होगा सबसे बड़ा असर Shani Dev Saturn Retrograde On 11 October 2021 Mithun Tula Dhanu Rashi And These Zodiac Signs Will Have Biggest Impact Shani Dev: शनि देव 11 अक्टूबर को बदल रहे हैं चाल, वक्री से होंगे मार्गी, इन राशियों पर होगा सबसे बड़ा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/a070d0351e15749126f353b553cf6fb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev: अक्टूबर के महीने में शनि की चाल में महत्वपूर्ण परिवर्तन होने जा रहा है. मकर राशि में गोचर कर रहे है शनि देव अब सीधी चाल यानि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि वर्तमान समय में वक्री हैं, और गुरु के साथ युति बनाकर विराजमान हैं. पंचांग के अनुसार शनि वक्री से मार्गी कब होंगे, आइए जानते हैं-
शनि, वक्री से अब मार्गी होंगे (Shani Margi 2021 Dates)
पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2021, सोमवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि अपनी चाल बदलेंगे, इस दिन से शनि देव वक्री से मार्गी होंगे. इस दिन स्कंद षष्ठी का पर्व है. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव 23 मई 2021 वक्री हुए थे.
शनि मार्गी होने पर इन राशियों को देना हो ध्यान
शनि मार्गी होने पर शनि प्रभावशाली हो जाते हैं, शनि वक्री होने पर पीडित माने जाते हैं. शनि के पैर कमजोर हैं, इसलिए उल्टी चाल यानि वक्री अवस्था में शनि को परेशानी होती है, इसलिए पूर्ण फल प्रदान नहीं कर पाते हैं. शनि की साधी चाल उन लोगों को लाभ प्रदान करेगी, जिसकी कुंडली में शनि देव शुभ अवस्था में विराजमान हैं.
इन 5 राशियों का देना होगा ध्यान
इस समय मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैया है. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन राशियों पर शनि की विशेष नजर है. शनि के मार्गी होने पर इन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन लोगों को भी ध्यान देन की जरूरत है, जिनकी कुंडली में शनि की महादशा, अंर्तदशा और शनि अशुभ स्थिति में है. मेष, कर्क और कुंभ राशि वालों को कुछ मामलों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
- मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी और शनि देव की पूजा करें
- शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- शनिवार को शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.
Mercury Transit: वक्री बुध का होगा राशि परिवर्तन, आगामी 18 दिन इन राशियों को रहना होगा सावधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)