Shani Dev, Saturn Transit 2022 in Capricorn: शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. यानि कर्मों के अनुसार फल प्रदान करने वाला ग्रह. ज्योतिष में इनका महत्वपूर्ण स्थान है. ये न्याय के देवता कहे जाते हैं. इन्हें दंडाधिकारी भी कहा गया है क्योंकि कलियुग में शनि ही व्यक्ति के अच्छे और बुरे कामों का लेखा जोखा रखते हैं और उसी के अनुसार फल प्रदान करते हैं. साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है.


ज्योतिष की गणना के अनुसार दिसंबर माह में शनि देव स्वराशि मकर में संचरण कर रहें हैं. यहां पर ये मार्गी यानी सीधी चाल से चल रहें हैं. दिसंबर माह में मकर, कुंभ, धनु,  मिथुन और तुला पर शनि की बुरी नजार है. इस लिए इन राशियों को बहुत संभल कर रहना होगा. इस दौरान इन्हें ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. क्योंकिं ये शनि देव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. जो लोग ये काम करते हैं तो शनि (Shani) उनका सर्वनाश करने में देर नहीं लगाते हैं.


दिसंबर 2022 में इन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती



  • कुंभ राशि

  • मकर राशि

  • धनु राशि


दिसंबर 2022 में इन राशियों पर चल रही  है शनि की ढैय्या



  • मिथुन राशि

  • तुला राशि


शनि की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए करें ये काम


शनि को नियम और अनुशासन अतिप्रिय है. जो लोग इसका पालन नहीं करते है. नियम तोड़ते हैं और गलत ढंग से आचरण करते हैं. शनि उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं. उनसे शनि देव नाराज होते हैं और अशुभ फल देते हैं. शनि देव जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति का जीवन दुख, संकट और परेशानियों से भर जाता है. व्यक्ति को हर कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. धन हानि होती है. इसलिए शनि देव की नाराजगी से बचने के लिए इन कार्यों को भूलकर भी न करें.



  • मेहनत करने वालों का कभी अपमान न करें.

  • कमजोर, निर्धन, दिव्यांग व्यक्ति का शोषण न करें.

  • अधिनस्थों को परेशान न करें.

  • पशु पक्षी और प्रकृति को हानि न पहुंचाएं.

  • अन्न की बर्बादी न करें.

  • किसी को धोखा न दें.

  • गलत कार्यों से दूर रहें.

  • नियमों के खिलाफ न जाएं.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.