Shani Dev Upay, Sawan 2022 Last Saturday: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन का आखिरी शनिवार (Sawan 2022 last Saturday) है. जहां शनिवार का दिन शनि देव (Shani Dev) को समर्पित होता है. वहीं सावन का महीना (Sawan 2022) भगवान भोलेनाथ को. शनिवार का दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए तथा सावन का महीना भगवान शिवजी की कृपा पाने के लिए उत्तम होता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शनि देव भगवान शिव के परम भक्त और प्रिय शिष्य हैं. ऐसे में सावन का शनिवार शनि देव की कृपा पाने के लिए सर्वोत्तम दिन है. मान्यता है कि सावन के शनिवार (Sawan Shaniwar) को शनिदेव की पूजा (Shani Dev Puja) करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सावन के महीने में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि सावन मास में शिवजी (Shiv Ji) बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं. ऐसे में तुला, कुंभ और मकर राशि वालों के लिए सावन का आखिरी शनिवार बेहद खास है. इन शनि देव की विशेष कृपा होती है.
तुला राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं. इस कारण से शनि इस राशि के जातकों को अच्छा फल प्रदान करते हैं.
कुंभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. इस वक्त शनि देव वक्री होकर मकर राशि में मौजूद हैं. जिसके कारण इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती है. इस पर इसका प्रभाव कम होता है.
मकर राशि: ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के स्वमी शनिदेव हैं. यह शनिदेव की प्रिय राशि भी है. ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक इन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है.
आज सावन शनिवार को करें ये उपाय
शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और शनि मंत्रों का 108 बार जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.