(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Dev: सावन शनिवार 07 अगस्त को है, शनि चालीसा और शनि मंत्रों से करें शनि देव का उपाय, मिथुन और तुला राशि दें ध्यान
Shani Dev: मकर राशि (Capricorn) में शनि देव विराजमान हैं. सावन (Sawan 2021) में पूजा करने से शनि देव की अशुभता दूर होती है. सावन में शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव को प्रसन्न करने का दिन आने वाला है. 07 अगस्त 2021 को शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन सावन मास यानि श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. लेकिन इस मास में पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं.
शनि देव की कहानी
शनि देव ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी. शनि देव सूर्य पुत्र हैं. सूर्य देव ने शनि की माता छाया का अपमान कर दिया. जिससे शनि देव पिता से नाराज हो गए और भगवान शिव की कठोर तपस्या की. तपस्या में शनि देव ने अपना शरीर जला लिया. भगवान शिव शनि देव से प्रसन्न हुए और वरदान मांगन को कहा. शनि देव ने कहा कि प्रभु मैं अपने पिता का अहंकार को तोड़ना चाहता हूं और अपने पिता से अधिक पूज्य बनना चाहता हूं. इस पर भगवान शिव ने शनि देव को पृथ्वी और नवग्रहों का न्यायाधीश नियुक्त किया.
भगवान शिव की पूजा से शांत होते हैं शनि देव
मान्यता है कि शनि देव सिर्फ भगवान शिव की पूजा से शांत होते हैं. भगवान कालभैरव और हनुमान जी भगवान शिव का ही अवतार माने जाते हैं. इसीलिए इन देवताओं की पूजा करने से शनि देव शांत होते हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए इस मास में पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि है
मिथुन और तुुला राशि पर शनि की ढैय्या, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की दशा या फिर जन्म कुंडली में शनि अशुभ हैं तो उन्हें सावन शनिवार को शनि देव की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा.
शनि के उपाय
07 अगस्त 2021 को शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि देव पर काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएं. इसके बाद शनि चालीसा, शनि आरती और शनि मंत्रों का जाप करें. शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए.
शनि मंत्र (Shani Mantra)
-ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्त्रवन्तु न:.
-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:.
-ॐ शं शनैश्चराय नम: है.
-नीलांजनसमाभासं रविपुत्र यमाग्रजम, छायामार्तंड सम्भूतं नं नमामि शनैश्चरम.
यह भी पढ़ें:
Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि 06 अगस्त को है, जानें शिवजी की पूजा का शुभ मुहूर्त
Karva Chauth 2021: कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त