(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Dev: कुंडली में शनि शुभ है या अशुभ? ऐसे लगाएं पता, जानें किन कामों के करने से भड़कते हैं शनि देव
Saturday का दिन शनि देव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. कुडंली में शनि की शुभ अशुभ स्थिति का ऐसे पता लगता सकते हैं.
Shani Dev, Shani Ke Upay, Shaniwar Ke Din: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों का वर्णन मिलता है. इन ग्रहों में शनि को विशेष दर्जा प्राप्त है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. लेकिन इनका स्वभाव बेहद क्रूर बताया गया है. ये किसी पर रहम नहीं करते हैं अपनी दशा आने पर ये कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं.
शनि की महिमा (Shani Ki Mahima)
पौराणिक शास्त्रों में शनि को दंडाधिकारी और कर्मफलदाता कहा गया है. यानि शनि ही एक मात्र ऐसे ग्रह हैं जो मनुष्य के कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं करते हैं जो अनैतिक और गलत कामों का करता है. ऐसे लोगों को शनि देव कठोर दंड प्रदान करते हैं. यही कारण है कि शनि की छाया से भी लोग घबराते हैं. कुंडली में शनि शुभ हैं या अशुभ इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है.
शुभ शनि के लक्षण (Shani Shubh Hone Ke Lakshan)
व्यक्ति के जीवन में जब शनि शुभ होते हैं तो उसे जीवन में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं-
- मजदूर और कमजोर व्यक्तियों का समर्थन पाता है.
- धीरे-धीरे जीवन में सफलता प्राप्त करता है.
- पिता से मतभेद बना रहता है.
- बहुत ही खुद्दार होता है.
- नियम को मानने वाला होता है.
- सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस रखते हैं.
- विवाह में देर से होता है.
- व्यक्ति कठोर परिश्रम करने वाला होता है.
अशुभ शनि के लक्षण (Ashubh Shani Ke Lakshan)
शनि जब अशुभ होते हैं तो जीवन में उसे इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है-
- सफलता देर से मिलती है.
- धन की कमी बनी रहती है.
- कर्ज उतारने में दिक्कत आती है.
- सिर के बाल झड़ने लगते हैं.
- व्यर्थ की यात्राएं करनी पड़ती हैं.
- रोग का पता देर चलता है.
- दांपत्य जीवन में बाधाएं आती ही रहती हैं.
- सगे-संबंधियों से संबंध मधुर नहीं रहते हैं.
शनि गोचर 12 जुलाई को मकर राशि में, जानें अपना राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.