Shani Margi 2022, Shani Transit 2022, Shani Vakri 2022: शनि बीते 5 जून 2022 को वक्री हो गए थे. शनि जब वक्री होते हैं तो इनकी चाल और भी धीमी पड़ जाती है. इसके पीछे माना जाता है कि शनि की चाल सभी ग्रहों में अत्यंत धीमी है. यही कारण है कि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में शनि देव को लगभग ढाई वर्ष का समय लग जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार शनि के पैरों पर रावण ने अपनी गदा से प्रहार कर दिया था, तभी शनि लंगडा कर चलने लगे.
शनि वक्री यानि शनि की उल्टी चाल. यानि जब शनि वक्री होते हैं तो इनकी पीड़ा बढ़ जाती है. शनि की उल्टी चाल चलने में कष्ट होता है. यही कारण है इनकी चाल और धीमी हो जाती है. शनि वक्री के 141 दिन बाद पुन: मार्गी होंगे.
शनि मार्गी 2022 (Shani Margi 2022)
पंचांग के अनुसार 23 अक्टूर 2022, रविवार को प्रात: 9 बजकर 37 मिनट पर शनि मार्गी होंगे. यानि इस दिन से शनि पुन: अपनी चाल में आ जाएंगे.
शनि मार्गी राशिफल (Shani Margi 2022 Horoscope)
शनि मार्गी का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या चल रही है उन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस समय कर्क, वृश्चिक राशि पर ढैय्या. मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़े साती चल रही है. इसके साथ ही वृषभ, कन्या और धनु राशि वालों के लिए शनि धन लाभ की स्थिति भी बना सकते हैं. शनि की शुभता को बढ़ाने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि से जुड़ी चीजों का दान करें. लाभ मिलेगी. इसके साथ शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ भी लाभ प्रदान करेगा.
कुंडली के 12 घरों में छिपा है आपकी अच्छी सेहत का राज
Sandalwood Remedy : चंदन के ज्योतिषीय उपाय में छिपा है शनि को शांत करने का रहस्य
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.