Shani Panoti: पनौती शब्द का अर्थ अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होता लेकिन जब हमारा कोई काम नहीं बनता तो अक्सर हम पनौती शब्द का प्रयोग करने लग जाते हैं. कहने का मतलब की इस शब्द का इस्तेमाल हम बुरी किस्मत के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पनौती शब्द का संबंध शनि से जोड़ा जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण


शनि देव से पनौती का संबंध
पनौती (Panoti) शब्द का संबंध ज्योतिष विषय में अलग होता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि के साढ़े साती (Sade Sati) के बारे में हर कोई जानता है. शनि जब किसी राशि में मौजूद रहते हैं तो उससे अगली और पिछली राशि पर साढ़े साती का असर रहता है. शनि एक राशि में करीब 2.5 वर्ष तक रहते हैं इसलिए जब किसी व्यक्ति की साढ़े साती शुरू होती है तो करीब 7 साल तक उस राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है.


शनि (Shani Dev) की साढ़ेसाती को ही पनौती कहा जाता है. माना जाता है कि शनि की साढ़ेसाती जब किसी को लगती है तो उस व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि पनौती छोटी और बड़ी दो तरह की होती है. सरल शब्दों में कहा जाए तो साढ़ेसाती को बड़ी चुनौती कहा जाता है. जबकि शनि की ढैय्या जातक के जन्म राशि से चौथे और अष्टम भाव में शनि के आने से लगती है तो उसे छोटी पनौती कहा जाता है. 


पनौती का मतलब अशुभ और खराब 
शनि देव (Shani Dev) की साढ़ेसाती या पनौती सदैव अशुभ नहीं मानी जाती है. शनि देव ने शिव भगवान की पूजा आराधना की जिससे खुश होकर भगवान शिव ने शनि देव को नवग्रहों का न्यायाधीश का बना दिया. इसलिए जब शनि की दशा (Shani Dasha) और शनि का गोचर (Shani Gochar) लगता है तो शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से दंडित या पुरस्कार करते हैं. इसलिए शनि की साढ़ेसाती को अशुभ शकुन कहना गलत होता है. 


पनौती का संबंध भद्रा से भी 
भद्रा (Bhadra) शनि देव की बहन है. ब्रह्मा जी ने भद्रा का समय तीनों लोकों निर्धारित कर रखा है. भद्रा के वक्त किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जाता है. क्योंकि भद्रा में किये गए कामों का परिणाम खराब होता है. 


यह भी पढ़े-Shani Dev: दुखों पर विजय प्राप्त करनी है तो शनि को समझें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.