Shani Dev Bhagwan: शनि का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की गति को काफी धीमा बताया गया है. यही कारण है कि शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर, लगभग ढ़ाई वर्ष का समय लेते हैं. वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे है. शनि का इस वर्ष यानि 2021 मे कोई राशि परिवर्तन नहीं है. शनि इस वर्ष मकर राशि में ही रहेंगे.
शनि देव कब करेंगे राशि परिवर्तन (Shani Transit In 2022)
वर्ष 2022 में शनि का राशि परिवर्तन होगा. पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को राशि परिवर्तन करेंगे. इस दिन शनि देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के भी स्वामी शनि देव ही हैं.
शनि देव का स्वभाव
शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का देवता भी कहा गया है. शनि देव को कलियुग का दंडाधिकारी भी बताया गया है. शनि को न्यायप्रिय ग्रह माना गया है. शनि देव मनुष्य के कर्मों का फल प्रदान करते हैं. शनि देव के बारे में माना जाता है कि जब व्यक्ति अच्छे कार्य करता है तो शनि देव अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं, वहीं जब कोई गलत और अनैतिक कार्य करता है तो उसे शनि देव कठोर दंड भी प्रदान करते हैं.
शनि अशुभ फल
शनि देव जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को धन, सेहत, जॉब, व्यापार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रदान करते हैं. शनि देव दांपत्य जीवन को भी प्रभावित करते हैं अधिक अशुभ होने पर तलाव की स्थिति भी बनाते हैं. इसके साथ ही प्रेम संबंध में बाधा और परेशानी प्रदान करते हैं. इसीलिए शनि देव को शांत रखने की बात कही जाती है.
इन राशियों को मिल सकती है राहत
वर्तमान समय में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैया और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि देव जब अगले वर्ष राशि परिवर्तन करेंगे तो इन 5 राशियों को विशेष राहत मिल सकती है. शनि देव को शांत रखने के लिए शनिवार को पूजा करनी चाहिए और शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम
Chanakya Niti: भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बचाती है, चाणक्य की ये अनमोल सलाह, आप भी जान लें