Shani Dev: शनि देव को खुश रखना है तो ऐसे लोगों को कभी न सताएं, जानें शनि के उपाय और दान
Shani Dev: शनि देव को न्याय और कर्म का देवता माना गया है. यही कारण है शनि को न्यायाधीश और कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि अशुभ होने पर जीवन कष्ट से भर देते हैं. इसलिए शनि को कभी नाराज न करें.
Shani Dev: शनि जब खराब होता है तो जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. व्यक्ति को जीवन में हर मोड पर परेशानी और बाधाओं का सामना करना पड़ता है. शनि देव नाराज न हों, और जीवन में अशुभ फल न दें इसके लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
कर्मफलदाता शनि देव (Karamfal Data Shani Dev)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि कर्मफलदाता हैं. ये कर्म के कारक हैं. जो लोग मेहनत करते हैं और कठोर परिश्रम से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, ऐसे लोगों को कभी भी सताना नहीं चाहिए. इनके हक को भी नहीं मारना चाहिए. जहां तक हो ऐसे लोगों का उचित सम्मान करना चाहिए. उनकी मदद करनी चाहिए. उनकी मेहनत का सही मानदेय और पारिश्रमिक प्रदान करना चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, शनि उन्हें अपनी दशा, महादशा, साढ़े साती और ढैय्या के दौरान अशुभ फल के प्रदान करते हैं.
'शनि देव' किन लोगों से बेहद खुश रहते हैं
मान्यता है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं और धन का प्रयोग दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए नहीं करते हैं शनि देव उन्हें कभी परेशान नहीं करते हैं. वहीं जो असहाय लोगों की मदद करते हैं, उनके हकों की रक्षा करते हैं, शनि देव ऐसे लोगों से बहुत प्रसन्न होते हैं और जीवन में सफलता और उच्च पद प्रदान करते हैं.
शनि के उपाय (Shani Upay)
शनि देव को शांत रखने के लिए शनिवार और मंगलवार का दिन अच्छा बताया गया है. इस दिन पूजा करने से और इन चीजों का दान करने से शनि की अशुभता में कमी आती है-
- काली उड़द का दान
- काला छाता
- काला कंबल
- जूते
- लोहे की बनी वस्तुओं का दान
- कौए और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.
- नीलम रत्न या इसका उपरत्न का दान
शनि मंत्र (Shani Mantra)- ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः
Pind daan in Gaya: गया जी में क्यों किया जाता है पिंडदान? जानें वजह और महत्व
Rahu-Ketu: कुंडली में राहु-केतु का दोष जीवन में लाता है कई संकट, इससे मुक्ति के लिए करें ये उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.