Shanidev: ये 4 संकेत बताते हैं कि आप पर है शनिदेव की कृपा, बदल सकती है तकदीर
Shani Dev Good Effects: ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं. इनसे प्रसन्न होकर शनि शुभ फल भी देते हैं. कुछ शुभ संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आप पर शनिदेव की कृपा है.
Shanidev Shubh Sanket: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनिदेव प्रसन्न हो तो व्यक्ति को सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष मिलता है. व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. शनिदेव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं. वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं.
कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं कुंडली में शनि की शुभ स्थिति रंक को भी राजा बना देती है. आइए जानते हैं कि कुंडली में शनि की शुभ स्थिति होने पर क्या संकेत मिलते हैं.
शनिदेव के प्रसन्न होने के संकेत
अगर किसी व्यक्ति पर भगवान शनि की कृपा है तो उसे जीवन में समस्या के साथ ही उसका हल भी मिलता जाता है. ये लोग बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने पर भी किसी ना किसी तरह बच जाते हैं. समाज में इन लोगों को खूब मान-सम्मान होता है. शनि दोष की वजह से व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है. वहीं शनिदेव मेहरबान हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं. शनिदेव की कृपा से व्यक्ति के बाल, नाखून, हड्डियां और आंखे जल्द कमजोर नहीं होती हैं.
अचानक से धन लाभ होना और कार्यक्षेत्र में लगातार तरक्की होना भी इस बात का संकेत देता है कि आप पर शनि की कृपा दृष्टि है. शनिवार के दिन अगर आपके जूते-चप्पल अचानक चोरी हो जाते हैं तो इसे भी शनिदेव का एक शुभ संकेत माना जाता है.
इन राशियों के लिए शुभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं. मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में होते हैं. ग्याहरवें भाव में भी शनि का होना अच्छा माना जाता है. शनि इन तीनों राशियों को शुभ फल देते हैं.
Aries Horoscope Today 1 October 2022: मेष राशि वाले आज दिनचर्या में करेंगे बदलाव, जानें अपना राशिफल