Shani Yog: कुंडली में शनि के ये तीन शुभ योग हों तो कभी नहीं होती धन की कमी, जानें कब बनता है ये योग
Shani Dev: कुंडली में शनि के कुछ योग ऐसे होते हैं जो व्यक्ति हर समस्या से बचाते हैं. इन योग की वजह से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइए जानते इसके बारे में.
Shani Dev: शनि देव मनुष्य को उसक कर्म के आधार पर फल देते हैं. कुछ राशियों पर शनि विशेष रूप से कृपा बरसाते हैं. इन जातकों के जीवन में किसी तरह की कमी नहीं रहती है. वहीं कुंडली में शनि स्थिति खराब हो तो जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं शनि शुभ स्थान पर हो उसे सभी तरह की सुख-सुविधा मिलती है. कुंडली में शनि के कुछ योग ऐसे होते हैं जो व्यक्ति हर समस्या से बचाते हैं. इन योग की वजह से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइए जानते हैं शनि के इन 3 योगों के बारे में.
शश योग
शश को शनि का पंच महापुरुष योग कहा जाता है. इस योग तब बनता है जब शनि का लग्न केंद्र में स्थित हो. जिन लोगों की कुंडली में यह योग होता है उन्हें अपने जीवन में अपार धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. जिनकी कुंडली में ये योग होता है वो लोग जमीन से उठकर शिखर तक पहुंचते हैं. धनवान होने के साथ ही ये लोग बेहद ही बुद्धिमान होते हैं.
सप्तमस्थ शनि
कुंडली में शनि जब सप्तम भाव में स्थित होता है तो इसे सप्तमस्थ शनि कहते हैं. ऐसी स्थिति में शनि दिग्बली हो जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि इस स्थिति में मौजूद होता है वो लोग बहुत धनवान बनते हैं. शनि की ऐसी स्थिति कभी-कभी विवाह में देरी की वजह भी बन जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है जिन लोगों की कुंडली में यह योग होता है उनका भाग्य अक्सर शादी के बाद चमकता है.
शनि शुक्र योग
शनि को स्थिरता जबकि शुक्र को वैभव और विलासिता का स्वामी माना जाता है. कुंडली में यह दोनों एक साथ मौजूद होते हैं तो शनि शुक्र नाम का एक बेहद शुभ योग बनता है. हालांकि यह तभी प्रभावशाली होता है जब कुंडली में ये दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों. कुंडली में शनि शुक्र योग हो तो व्यक्ति जीवन में हर ऊंचाइयों को छूता है. ये लोग आर्थिक रूप से बेहद ही मजबूत होते हैं और इनके जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है.
ये भी पढ़ें
शनिवार के दिन इन चीजों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, शनि होते हैं मेहरबान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.