Shani Dev Favorite Zodiac: कर्मफलदाता और न्याय के देवता शनि देव को ज्योतिष में क्रूर ग्रह माना जाता है. अगर किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव पड़ जाए तो उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. लेकिन सभी राशियों के लिए शनि क्रूर नहीं होते हैं. बल्कि कुछ राशियां शनि देव की प्रिय राशियां होती हैं. इन राशि वाले लोगों पर शनि महाराज खूब कृपा बरसाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह हैं. इसलिए ये दो राशियां उन्हें सबसे अधिक प्रिय है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ राशियां हैं, जोकि शनि देव को प्रिय हैं. इन राशियों पर शनि देव सदैव मेहरबान रहते हैं. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी शनि देव इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करते हैं. जानते हैं शनि देव की प्रिय राशियों के बारे में.
ये राशियां हैं शनि देव को प्रिय
तुला राशि: तुला राशि वाले लोगों पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. तुला राशि में शनि उच्च में होते हैं. इसलिए शनि से इन्हें शुभ फल प्राप्त होता है. वहीं तुला राशि वाले लोग मेहनती, कर्मठ, ईमानदार और दयावान होते हैं. इसलिए भी शनि देव इस राशि पर कृपा बरसाते हैं.
मकर राशि: इस राशि के शनि देव स्वयं स्वामी हैं. मकर शनि की प्रिय राशियों में एक है. ऐसे में मकर राशि वालों पर भी शनि की कृपा बनी रहती है. स्वभाव की दृष्टि में मकर राशि वालों का स्वभाव मेहनती और उत्साही होता है और ये लोग मेहनत कर आपके काम में सफलता पाते हैं. इसलिए मकर राशि वालों पर शनि देव की बुरी दृष्टि जल्दी नहीं पड़ती है.
कुंभ राशि: मकर की तरह ही शनि देव कुंभ राशि के भी स्वामी हैं. इसलिए इस राशि के लोगों पर शनि का प्रकोप कम ही पड़ता है. शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होने के कारण कुंभ राशि वालों को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
धनु राशि: गुरु की राशि धनु भी शनि देव को प्रिय है. क्योंकि गुरु के साथ शनि के अच्छे संबंध है. ऐसे में धनु राशि वालों को भी शनि परेशान नहीं करते हैं. अगर इस राशि पर साढ़ेसाती और ढैय्या भी चल रही हो, तब भी इन्हें शनि बहुत ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं.
वृषभ राशि: शुक्र ग्रह की राशि वृषभ पर भी शनि खूब मेहरबान रहते हैं. इसलिए वृषभ राशि वालों पर शनि का अशुभ प्रभाव कम ही पड़ता है. अगर अन्य ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल हो, तब भी वृषभ राशि वालों पर शनि का प्रभाव बहुत कम समय के लिए होता है.
ये भी पढ़ें: Shani Nakshatra Parivartan 2023: शनि देव जल्द करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, कई राशि वालों को मिलेगा बपंर लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.