Shani Sade Sati: शनि साढ़ेसाती का इन लकी राशियों पर नहीं होता असर, किसी काम में नहीं आती रुकावट
Shani Sade Sati Effects: शनि हर राशि के लोगों को कभी ना कभी जरूर प्रभावित करता है लेकिन तीन राशि वालों पर इसका प्रभाव बेहद कम होता है. जानते हैं कि किन राशियों पर शनि का नकारात्मक प्रभाव कम पड़ता है.
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह माना जाता है. शनि को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में ढाई साल का समय लग जाता है. इस अवधि को शनि की ढैया भी कहा जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैया को बहुत कठिन समय माना जाता है. शनि की साढ़े साती हो तो जीवन में हर मोर्चे पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साढ़े साती हो तो व्यक्ति का हर निर्णय गलत होने लगता है, जीवन में संघर्ष बढ़ जाते हैं और मित्र भी शत्रु बन जाते हैं.
शनि हर राशि के लोगों को कभी ना कभी जरूर प्रभावित करता है लेकिन तीन राशि वालों पर इसका प्रभाव बेहद कम होता है. शनि जब भी एक राशि से दूसरी में प्रवेश करते हैं या फिर अपनी दशा बदलते हैं तो राशियों को इसके शुभ और अशुभ दोनों फल मिलते हैं. कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का असर नहीं होता है. इसकी वजह से इनके किसी काम में रुकावट नहीं आती है.
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव
अगर किसी की कुंडली में किसी शुभ ग्रह की दशा पहले से चल रही हो और इसी दौरान शनि की साढ़ेसाती भी लग जाए तो ऐसी स्थिति में शनि देव अपनी टेढ़ी दृष्टि कम ही डालते हैं. इन लोगों को के किसी भी कार्य में कोई बाधा नहीं आती है. इन लोगों को हर कार्य में सफलता जरूर मिलती है. हालांकि इसके के लिए उन्हें मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है. कुंभ और मकर शनि की स्वराशि है. वहीं तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं. ऐसी स्थिति में शनि की साढ़ेसाती होने के बाद भी इन तीन राशियों पर शनि का प्रभाव कम पड़ता है.
वहीं अगर कुंडली में शनि देव तीसरे, छठे, आठवें और बारहवें घर में उच्च हों तो ऐसे में शनि की साढ़ेसाती होने के बावजूद व्यक्ति पर इसका अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है. बल्कि शनि देव शुभ फलदायी होते हैं. अगर जातक की कुंडली में चंद्रमा मजबूत भाव में बैठा है तो शनि की साढ़ेसाती के दौरान भी जातक पर कोई ज्यादा बुरा असर नहीं होता. इन लोगों को लाभ मिलने की ज्यादा संभावना रहती है.
ये भी पढ़ें
बुध का मेष राशि में उदय आज, इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.