Shani dev: सावन शनिवार के दिन शनि देव को शांत करने का बन रहा है शुभ योग, ये 5 राशि वाले जरूर करें ये काम
Shani dev: शनिवार (Saturday) का दिन शनि देव से पीड़ित लोगों के लिए विशेष है. सावन (Sawan 2022) में पड़ने वाले शनिवार को शनि देव की पूजा करना अच्छा माना गया है.
Sawan 2022, Shani dev: शनि देव की दृष्टि का अच्छा नहीं माना गया है. मान्यता है कि जिस शनि की दृष्टि पड़ जाती है उसका अनिष्ट होना आरंभ हो जाता है. यही कारण है कि शनि से नजरें नहीं मिलाई जाती हैं. शनि सदैव खराब फल देते हैं? ऐसा नहीं है. लेकिन जब शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही हो तो कुछ सावधानी बरतना आवश्यक हो जाता है.
मकर राशि में शनि वक्री हैं (Shani Vakri 2022)
शनि के उपाय करने से पहले शनि देव की स्थिति को समझ लेना चाहिए. वर्तमान समय में शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. यानि शनि वक्री हैं. खास बात ये हैं कि शनि वक्री होकर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, जो उनकी अपनी ही राशि है. यानि मकर राशि के स्वामी शनि देव ही है. पंचांग की गणना के अनुसार बीते 12 जुलाई 2022 से शनि मकर राशि में ही है और यहां लगभग 6 महीने तक रहेंगे.
शनि के उपाय (Shani Upay)
- कुत्ते को रोटी दें.
- शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
- कुष्ट रोगियों की सेवा करें.
- सावन में काले छाता का दान उत्तम मना गया है.
- पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं.
- गरीबों की मदद करें.
Astrology: इस राशि की लड़कियां सूरत से भोली और अक्ल से होती हैं बेहद शार्प
Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.