Shani Dev, Shani Vakri 2022, Shani Margi 2022: मकर राशि में शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि वक्री होते हैं तो इनकी चाल बहुत धीमी हो जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार कर्मफलदाता शनि वक्री होते हैं तो वे पीड़ित हो जाते हैं. शनि (Shani Dev) बीते 12 जुलाई 2022 को वक्री हुए थे.


शनि मार्गी 2022 (Shani Margi 2022)
पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार 23 अक्टूबर 2022 का शनि मार्गी होंगे. खास बात ये है कि शनि मकर राशि में ही मार्गी होंगे. शनि अभी वक्री हैं तो इसका फल होगा, जानते हैं-


कुंडली के इस भाव के स्वामी शनि देव हैं (Kundali 10th House Lord)
शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि देव परिश्रम के कारक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का 10वां भाव, कर्म का माना गया है. कुंडली के दशम भाव के स्वामी शनि देव ही है, क्योंकि कालपुरूष की कुंडली में इस भाव की राशि मकर मानी गई है. मकर राशि के स्वामी शनि ही हैं.


जॉब करने वालों को रहना होगा सावधान (Shani Astrology Prediction)
शनि वक्री होकर जॉब करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं. जिन लोगों की मेष, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि है उन्हें ऑफिस में विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है. वर्तमान समय में मिथुन, तुला पर शनि की ढैय्या. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इस दौरान बदलाव की स्थिति बन सकती है.


शनि के उपाय (Shani Upay)
वक्री होकर शनि अशुभ फल प्रदान न करें, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-



  • बॉस की बातों का अनदेखा न करें.

  • अपने पद और अधिकार को गलत इस्तेमाल न करें.

  • अधीनस्थों के साथ मधुरता से पेश आएं.

  • कठोर परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.

  • अहंकार न करें, दूसरों का सम्मान करें.

  • निंदा करने से बचें.

  • आलस से दूर रहें.

  • शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें.


Venus Transit 2022: लग्जरी लाइफ देने वाला ग्रह शुक्र, 7 अगस्त को करने जा रहा है राशि परिवर्तन, जानें राशिफल


Rudraksha: ये हैं शिव के प्रिय रुद्राक्ष, पंच मुखी कराता है धन लाभ, सावन में कर सकते हैं इन्हें धारण


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.