Shani Dev 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. कर्मों के अनुसार फल देने की वजह से उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है. शनि देव अभी कुंभ राशि में अस्त अवस्था में हैं. शनि देव 18 मार्च को कुंभ राशि में ही उदित अवस्था में आ जाएंगे. शनि का उदत होना बहुत शुभ माना जाता है. शनि के उदय होने के साथ ही कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है.


मेष राशि (Aries)



शनि देव का उदय होना मेष राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. शनि उदय होकर आपको खूब लाभ कराने वाले हैं. शनि के उदय होने से इन राशियों का बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. आपकी खूब कमाई बढ़ेगी.


शनि देव उदय होने के बाद आपको कई कष्टों से मुक्ति दिलाएंगे. शनि देव के उदय होने से आपके जीवन में चल रही सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. शनि देव की कृपा से आपके जीवन में खुशियां आएंगी.


तुला राशि (Libra)  


शनि के उदय होने से तुला राशि वालों को बहुत शुभ परिणाम मिलेंगे. शनि देव आपकी सारी समस्याएं दूर कर देंगे. इन राशि के लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. परिवार और दोस्तों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.


शनि देव की कृपा से सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की हासिल करेंगे. शनि की कृपा से नौकरी में तरक्की करेंगे.


धनु राशि (Sagittarius)


शनि के उदय होने से धनु राशि के लोगों को कार्यों में खूब सफलता मिलेगी. शनि की कृपा से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपको खूब लाभ होगा. विदेश से अच्छी नौकरी का भी ऑफर आ सकता है.


उदित होकर शनि धनु राशि के लोगों पर अपनी कृपा बरसाएंगे. शनि देव के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. शनि देव आपको आपकी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. व्‍यापार में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


आज से खरमास शुरू, अगले एक महीने तक 3 राशियों को रहना होगा सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.