Shani Dev Uday: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. शनि देव लोगों को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यही वजह है कि शनि देव को कर्मफल दाता भी कहा जाता है. शनि देव 18 मार्च को कुंभ राशि में उदित हो चुके हैं.


उदित अवस्था में आने के बाद कुछ राशि के जातकों को बेहद सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने वाले हैं. ज्योतिष में शनि का उदय होना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि उदित होने के बाद शनि देव किन राशियों का बेड़ा पार करने वाले हैं.



मेष राशि (Aries)


शनि देव के उदय होने से मेष राशि के लोगों को सारी मुश्किलों से छुटकारा मिल जाएगा. शनि देव आपको कार्यक्षेत्र में खूब सफलता दिलाएंगे. इस राशि के लोगों को शनि उनकी कड़ी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. कार्यक्षेत्र में आप खूब आगे बढ़ेंगे.


शनि देव उदय होकर मेष राशि के लोगों की सारी अधूरी इच्छाएं पूरी करेंगे. इस राशि के लोगों के आकस्मिक धन लाभ होने के योग बनेंगे. आपके वेतन में वृद्धि होने की संभावना बढ़ेगी.  व्यापार से जुड़े लोग अच्छा मुनाफा कमाएंगे. 


वृषभ राशि (Taurus)


उदय होने के बाद शनि देव वृषभ राशि के लोगों को खूब लाभ पहुंचाने वाले हैं. आपको करियर में बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. आप सफलता की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे. इस राशि के लोगों को कई सुनहरे अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आप खूब तरक्की करेंगे. 


शनि देव वृषभ राशि के लोगों को कड़ी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति का लाभ होगा. कुछ लोगों को विदेश जाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग बिजनेस करते हैं शनि की कृपा से वो कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि वालों को शनि देव बहुत सकारात्मक फल देने वाले हैं. इस समय लिए गए ज्यादातर फैसलों के अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस राशि के छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है. शनि देव व्यापार में भी खूब लाभ कराएंगे


शनि देव कन्या राशि के जातकों मान-सम्मान का लाभ कराएंगे. आपको सफलता प्राप्त होगी. इस राशि के जो जातकों पद- प्रतिष्ठा का लाभ होगा. आप पर शनि महाराज की विशेष कृपा बरसेगी.


ये भी पढ़ें


30 सालों बाद इन शुभ योग में होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत, इन राशियों की चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.