Shani Uday 2023: 6 मार्च को शनि उदय होकर इन राशियों कराएंगे फीड गुड, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं, जानें
Shani Uday 2023 : शनि देव 6 मार्च 2023, सोमवार के दिन कुंभ राशि में उदय होने जा रहे है. शनि का उदय और अस्त क्या होता है जानते हैं. साथ ही जानते हैं किन राशियों को मिलेगा इसका शुभ फल.
![Shani Uday 2023: 6 मार्च को शनि उदय होकर इन राशियों कराएंगे फीड गुड, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं, जानें shani dev uday on 6 march 2023 luck of Aries Taurus Libra Leo zodiac signs will change Saturn rise know effect Shani Uday 2023: 6 मार्च को शनि उदय होकर इन राशियों कराएंगे फीड गुड, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/09e5c52c6234909b55ef7648d159e48f1677244823485257_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Uday 2023 : शनि जल्द ही उदित होने वाले हैं, 6 मार्च 2023 सोमवार को शनि उदित होंगे. शनि देव 31 जनवरी को अस्त हो गए थे. शनि का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. सबसे पहले आपको बताते हैं आखिर शनि का अस्त और उदित होने का क्या अर्थ होता है.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ऐसा माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह सूर्य के करीब आ जाता है तो उसे अस्त मान लिया जाता है. अस्त होने बाद वो ग्रह दिखाई नहीं देता, और जब अस्त होता है तो उसका प्रभाव कमजोर पड़ने लगता है, उसके फलों में कमी आने लग जाती है. वहीं उदित होने का अर्थ है वो सूर्य से दूर जाने लगता है, इसे के साथ आपको राजयोग की प्राप्ति होती है. अगर किसी की कुंडली में शनि उदित है तो आप धनवान होंगे.
शनि देव 6 मार्च 2023 को उदित होने जा रहें है, होलिका दहन (Holika Dahan) से ठीक एक दिन पहले शनि उदय होकर उन सभी राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे जो अभी तक लाभ से दूर थी. इसका असर बहुत सी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन शनिदेव (Shani Dev) के उदय या उच्च होने का फायदा 3 राशियों पर अधिक्तम देखने को मिलेगा. होली से ठीक पहले जो लोग अभी तक शनि के अस्त होने से कठिनाई से समय बिता रहे थे वो अब चिंता मुक्त हो सकते हैं, साथ ही इन राशियों के अब अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे.
- मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. जो लोग करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है, बिजनेस में भी जातकों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा.
- वृषभ राशि (Tauras )- वृष राशि वालों को शनि के उदयवान होने का पूरा फायदा मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रुके हुए काम भी पूरे होंगे.
- सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. साथ ही धन-लाभ होगा, धन की प्राप्ति होगी.
- तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले अगर संतान की इच्छा रखते हैं तो वह पूरी होगी. साथ ही पारिवारिक जीवन अच्छे से चलेगा.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: गलत काम करने वालों को शनि देते हैं कठोर दंड, इसीलिए कहलाते हैं कर्मफलदाता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)