Shani Dev Upay, Shani Ki Sadhesati Effect: शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं. ज्योतिष में इन्हें क्रूर ग्रह कहा गया है. ये हर किसी को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इस वजह से इन्हें कर्मफलदाता भी कहते हैं. शनि देव अच्छे कार्यों के लिए जातकों को शुभ फल देते हैं तथा गलत कार्य करने वालों को कठोर दंड देते हैं. जिन लोगों पर शनि देव की शुभता प्राप्त होती है उनका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. उनके जीवन में किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है. जिन पर इनकी बुरी नजर होती है, उन्हें अपार कष्ट भोगना पड़ता है.


ज्योतिष गणना के मुताबिक, शनिदेव मकर राशि में संचरण कर रहें हैं. वे 23 अक्टूबर को मकर राशि में ही मार्गी यानी सीधी चाल से चलेंगे. इनके मकर राशि में होने से धनु, कुंभ और मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रकोप है.


शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए ये उपाय बेहद लाभदायक होते हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.


शनि देव के उपाय



  • शनिवार की शाम काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा भाग्योदय होता है.

  • शनिवार के दिन सुबह और शाम को शनि यंत्र की पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बरसती है.

  • शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. उसके बाद सुंदरकांड और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.


शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव


जो लोग शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित होते हैं उन्हें आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.