Shani Dev: शनि की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, 5 राशियों के लिये सावन का दूसरा सोमवार बेहद खास
Sawan 2022, Shani dev: सावन सोमवार भोलेनाथ की पूजा के लिए समर्पित होता है. शनि देव, भगवान शिवजी के परम भक्त और शिष्य हैं. ऐसे में सावन का दूसरा सोमवार इन राशियों के लिए बेहद खास है.
Sawan Somwar 2022, Shani Dev Upay: भगवान शिव (Lord Shiv) को समर्पित सावन का महीना (Sawan 2022 Month) चल रहा है. सावन का दूसरा सोमवार (Sawan Second Somvar Vrat) 25 जुलाई को है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, शनि देव (Shani dev) भगवान शिवजी (Lord Shiv Ji) के शिष्य और परम भक्त हैं. कहा जाता है कि जो भक्त भगवान शंकर जी (Lord Shankar) की पूजा करता है. उस पर शनि देव का कुप्रभाव नहीं रहता है.
सावन का दूसरा सोमवार ऐसे लोगों के लिए बेहद खास है जिनके ऊपर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiyya) और साढ़ेसाती (Shani Shadhesati) चल रही है. शास्त्रों के अनुसार सावन मास के सोमवार (Sawan Somwar) को शनि पूजन व शिव पूजन करने से शनिदोष का अशुभ प्रभाव कम होता है.
इन राशियों के लिए सावन का दूसरा सोमवार है बेहद ख़ास
धार्मिक मान्यता है कि सावन मास में शिव पूजन व उपायों को करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और शिव भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाते हैं. सावन मास में शनि देव मकर राशि में वक्री अवस्था में विराजमान हैं. इससे जहां मकर, कुंभ व धनु राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. वहीं मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव है. ऐसे में सावन का दूसरा सोमवार जो कि 25 जुलाई को है, इन 5 राशियों के लिए बेहद ख़ास बन गया है. ऐसे में इनके लिए ये बेहद आसान उपाय काफी लाभदायक सिद्ध होंगें.
सावन सोमवार को करें ये उपाय (Sawan Somvar Upay)
ज्योतिषाचार्यों का मत है कि सावन के दूसरे सोमवार को शिव की विधि-विधान से पूजा करें और भगवान शंकर का जलाभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
सावन मास के सोमवार को शनि पूजन के साथ-साथ पीपल और बेल के पेड़ के पास दीपक जलाएं. ध्यान रहे कि बेल के पास का दीपक घी का होना चाहिए. वहीं जो दीपक पीपल के पेड़ के पास जलाया जाय वह सरसों या तिल के तेल का हो. यह दीपक सुबह सूर्योदय के पहले और शाम को सूर्यास्त के समय जलाना अति शुभ लाभकारी होता है.
Astrology: इन 3 राशियों में बन रहा है दोहरा राजयोग, खुलेगी किस्मत, नौकरी में होगी तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.