Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बेहद क्रूर ग्रह माना जाता है जो लोगों को उनके अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि को कलयुग का न्यायाधीश और कर्म फलदाता कहा जाता है. शनि देव के प्रकोप से लोग बहुत बेहाल रहते हैं. माना जाता है कि हमारे पिछले गलत कर्मों का फल हमें साढ़ेसाती या ढैय्या या शनि की महादशा के रूप में भुगतना पड़ता है. कई बार शनि देव के कष्ट असहनीय हो जाते हैं. शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करके शनि के प्रकोपों से बचा जा सकता है.
शनिवार के दिन करें ये उपाय (Saturday Remedies)
- शनि का प्रकोप कम करने के लिए शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं. माना जाता है कि शनि देव के प्रकोप से बचने का एकमात्र रामबाण उपाय हनुमान जी की भक्ति करना है.
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव भगवान शिव के परम प्रिय शिष्य हैं. शिव भक्तों पर भी शनि देव सदैव प्रसन्न रहते हैं. इसलिए शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि के साथ-साथ शिव की भी आराधना करनी चाहिए.
- भगवान श्री कृष्ण शनि देव के आराध्य हैं. इसलिए भगवान श्री कृष्ण की भक्ति भी शनि देव की पीड़ा से बचने का अचूक उपाय है. शनिवार के दिन राधा-कृष्ण के मंत्रों का जाप करना भी उत्तम रहता है.
- शनि देव को दरिद्र नारायण नाम से भी जाना जाता है. गरीब, बेसहारा, मजदूर और समाज में पीड़ित लोगों की सहायता करने से भी शनि देव बहुत प्रसन्न रहते हैं.
- शनि देव को काला और गहरा नीला रंग बहुत पसंद हैं. शनिवार के दिन जरूरतमंदों को इन रंगों की वस्तुएं दान करने से भी शनि देव काफी खुश होते हैं.
- शनिवार के दिन कुत्ता, कौवा, साँप, बिच्छू, चींटी आदि जंतुओं को भोजन कराने और उनकी रक्षा करने से भी शनि देव अति प्रसन्न होते हैं. छोटे पदों पर आसीन लोगों से अच्छा व्यवहार करने और उनका सम्मान करने से भी शनि देव खुश होते हैं.
- शनिवार के दिन बरगदऔर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगायें और दूध एवं धूप आदि अर्पित करें. इस उपाय को करने से भी शनि की दशा सुधरने लगती है.
ये भी पढ़ें
जल्द लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.