Shani Dev: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद असरदार हैं ये उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Shani Dev Upay: कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है तो ये ज्योतिष उपाय करें, कर्मफलदाता शनि देव प्रसन्न होकर आपकी झोली खुशियों से भर देंगे. जानें शनि को खुश करने के उपाय
![Shani Dev: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद असरदार हैं ये उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति Shani Dev upay to get rid of sade sati dhaiya bad effect shani dosh powerful totke Shani Dev: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद असरदार हैं ये उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/94c6463db4e728cf8ec032411bb418821691060609797701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे शक्तिशाली ग्रह बताया गया है. शनि देव जिस पर मेहरबान हो जाएं उसे जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं होते लेकिन बुरे कर्म करने वालों को शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है.
अगर आप भी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से कष्ट झेल रहे हैं तो शनि देव के निमित्त कुछ उपाय जरुर करें, क्योंकि कुंडली में शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती (Shani sade sati) और ढैय्या (Dhaiya) के दुष्प्रभाव की वजह से जीवन संकटों से घिर जाता है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष में कुछ दुर्लभ उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय (Shani Dev Upay)
नौकरी में रुकावट - शनि देव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन काले कुत्ते, काली गाय को रोटी खिलाएं. काली चिड़िया या कौए को दाना डालें. मान्यता है इससे नौकरी या व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होती है. शनि की महादशा से राहत मिलती है.
आर्थिक संकट - शनि नाराज हो जाए तो व्यक्ति पाई-पाई के लिए मोहताज हो जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में आर्थिक संकट से जूझना पड़ता, नौकरी छूट जाती है. परिवार को पालना मुश्किल हो जाता है. शनि दोष और महादशा में प्रत्येक शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीच तेल का दीपक लगाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करते हुए 7 परिक्रमा करें. आर्थिक संकट दूर होगा
वंश वृद्धि के लिए - शनि की महादशा के कारण व्यक्ति सालों तक संतान सुख प्राप्त नहीं कर पाता. शनि को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान जी की पूजा करें. खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाएं. सांसारिक सुख के लिए ये उपाय कारगर है.
छात्रों के करियर में बाधा - शनि को शांत करने से मनुष्य को कष्टों से मुक्ति मिलती है. जिन छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है, करियर में सफलता प्राप्ति और तीव्र बुद्धि के लिए शनिवार की रात भोजपत्र पर लाल चंदन से अनार की कलम से ‘ऊं ह्रीं’ लिखकर घर के मंदिर में रखें और रोजाना इसकी पूजा करें. मान्यता है इससे छात्रों की उन्नति के लिए ये बहुत असरदार टोटका है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)