Shani Dev Vakri 2022: ज्योतिष के मुताबिक़, शनि देव अपनी राशि बदल चुके हैं. वे मकर राशि में वक्री (Shani Vakri 2022) होकर गोचर कर रहे हैं. मकर राशि में वक्री शनि कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आये हैं. इस दौरान शनि मकर राशि में उल्टी चाल चल कर इन राशियों की किस्मत पलट देंगे. इन राशियों को इस दौरान बेसुमार धन लाभ होगा.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शनि देव जुलाई 2022 में कुंभ राशि से मकर राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश किये हैं और यहां पर अक्टूबर 2022 तक इसी अवस्था में रहेंगे. अर्थात शनि करीब 3 माह तक मकर राशि में वक्री रहकर इन राशि वालों को लाभ पहुंचाएंगे. आइये जानें इन बुलंद किस्मत वाली राशियों के बारे में:-
मेष राशि: ज्योतिष के मुताबिक, शनि देव आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में वक्री हुए हैं. कुंडली का यह भाव व्यापार और नौकरी का होता है. इस लिए इसके प्रभाव से इस दौरान इनके मान –सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इन्हें नई नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है. या फिर इनका प्रमोशन हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें लाभ मिल सकता है. कार्यस्थल पर आपके कार्यों में खूबसूरती आयेगी और आपकी प्रशंसा होगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इस राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं. उन्हें अधिक मुनाफा होगा.
मीन राशि: शनि के मकर राशि में वक्री होने से इस राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन शुरू हो गये हैं. क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शनि 11वें भाव में वक्री हुए है. ज्योतिष में 11वें भाव को आय और लाभ का माना गया है. इस लिए इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे. जिससे आपको बेसुमार धन लाभ हो सकता है. यदि आप व्यापार से जुड़े हुए हैं तो आपको व्यापार में अधिक मुनाफा मिलेगा. व्यापार की कोई बड़ी डील हो सकती है, जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी. यदि आप कोई नई प्रापर्टी या वाहन खरीदने जा रहें हैं तो शनि देव की कृपा से अच्छा परिणाम मिलेगा.
धनु राशि: इस समय आपका अटका हुआ धन वापस मिल सकता है साथ ही शेयर बाजार और सट्टा- लॉटरी में भी अच्छा धनलाभ हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.