Guru Vakri 2022 in July, Guru Retrograde: धन और वैभव के स्वामी ग्रह गुरु (Jupiter) के उल्टी चाल में चलने से विभिन्न राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. 13 अप्रैल 2022 को ही गुरु (Jupiter) ने अपनी स्वराशि मीन में गोचर किया था. तब से यह अपनी ही राशि में विराजमान है. आने वाली 29 जुलाई से गुरु अपने स्वराशि में ही वक्री हो जाएंगे अर्थात इनकी चाल उल्टी हो जाएगी. कुछ महीनों तक गुरु के वक्री (Jupiter retrograde) रहने का असर लगभग सभी राशियों पर मिलाजुला रहेगा हैं. ज्ञान और बुद्धि के प्रतीक गुरुदेव बृहस्पति के वक्री चाल (Jupiter retrograde) का असर मुख्यतः 4 राशियों पर दिखाई पड़ेगा. इन 4 राशियों को भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा.


इन राशियों को होगा लाभ


वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों के लिए देवों के गुरु बृहस्पति के वक्री चाल का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. इनके कारोबार में वृद्धि होगी. परिवार की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी. परिवार में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में भी आशातीत सफलता प्राप्त होगी.


मिथुन राशि : मिथुन राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. उन्हें अपनी भाषा और वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. बहुत थोड़े से प्रयास में अत्यधिक लाभ की संभावना है. इसके लिए उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.


कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत उपयोगी है. उनके धन, यश, मान, सम्मान, पद, और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नए निवेश में सफलता प्राप्त होगी. परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.


कुंभ राशि : 29 जुलाई से वक्री हो रहे गुरु ग्रह वृहस्पति का असर कुंभ राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. इन्हें भी अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. कारोबार में वृद्धि के साथ-साथ नए निवेश में भी आशातीत सफलता मिलने की उम्मीद है. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. समाज में सक्रिय भूमिका बढ़ेगी.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.