Shani Dev: इन राशियों पर बनी हुई है शनि की साढ़ेसाती, कब मिलेगी इससे मुक्ति, जानें
Shani Sade Sati 2021: मकर राशि में शनि देव गोचर कर रहे हैं. मकर राशि के साथ दो अन्य राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कब समाप्त होगा, जानते हैं.
Shani Dev, Shani Sade Sati 2021: शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कष्टकारी बताया गया है. माना जाता है कि शनि की इस अवस्था में व्यक्ति को कई तरह की चुनौती और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में मौजूद हैं.
2021 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस वर्ष शनि देव सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार अगले वर्ष यानि 2022 में होने जा रहा है.
शनि वक्री 2021
मकर राशि में वर्तमान समय में शनि वक्री हैं. बीते 23 मइ्र 2021 को शनि मार्गी से शनि वक्री हुए थे. एक बार फिर शनि मार्गी होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2021 को शनि मकर राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं.
शनि की साढ़ेसाती
धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह जब जन्म राशि से पहले, दूसरे और 12वें भाव में हो तो शनि की साढ़ेसाती की स्थिति बनती है. शनि की तीन चरण बताए गए हैं. वर्तमान समय में धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है, जबकि मकर राशि पर मध्य और कुंभ राशि पर पहला चरण चल रहा है. मान्यता है कि शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण अधिक चुनौती और परेशानी प्रदान करता है. साढ़ेसाती के तीसरे चरण में शनि देव शुभ कार्यों का फल भी प्रदान करते हैं.
धनु राशि को मिलने जा रही है शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति
शनि देव अगले वर्ष यानि 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे. तब धनु राशि पर से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी. लेकिन 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी. वहीं मकर राशि को 29 मार्च 2025 और कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: सेहत और धन के मामले में इन बातों का हमेशा रखना चाहिए, जानें चाणक्य नीति
Eclipse: वृष राशि में बनने जा रहा है 'ग्रहण योग', इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान