Shani Dev: शनि देव को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि किसी के साथ रहम नहीं करते हैं. यही कारण है कि शनि के नाम से ही लोग भयभीत हो जाते हैं, लेकिन शनि सभी को परेशान करते हैं. ऐसा कतई नहीं है. शनि कुंडली में शुभ अशुभ स्थिति और विशेष परिस्थितियों में ही कष्ट प्रदान करते हैं. 


शनि की साढ़े साती, ढैय्या (Shani Sade Sati)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की चाल सभी ग्रहों में सबसे धीमी बताई गई है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में आने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. वहीं अगर शनि की महादाशा की बात करें तो ये 19 वर्ष के लिए होती हैं. इन अवस्थाओं में शनि बाधा, परेशानी प्रदान करते हैं, जिससे व्यक्ति का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.


शनि कब शुभ फल देते हैं (Shani Sade Sati Benefits)
शनि सदैव खराब फल नहीं देते हैं. कुंडली में यदि शनि शुभ स्थिति में विराजमान हैं और व्यक्ति नियम-अनुशासन का पालन करता है. भलाई के कामों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है तो शनि उसे कभी परेशान नहीं करते हैं.


शनि किन लोगों को परेशान करते हैं (Shani Effects)
शनि उन लोगों को भयंकर कष्ट देते हैं जो नेक कार्य नहीं करते हैं. पद और धन का गलत प्रयोग करते हैं. धनवान होने के बाद भी कमजोर लोगों की मदद नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को शनि साढ़े साती और ढैय्या के दौरान बुरे फल भी प्रदान करते हैं. धन अशुभ होने पर व्यक्ति का कंगाल और कानूनी मामलों में भी उलझा देते हैं.


शनि किन राशियों पर हैं भारी (Shani Remedies)
वर्तमान समय में मिथुन राशि, तुला राशि पर शनि की ढैय्या. धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चाल रही है. इन राशि वालों को शनि को खुश करने के लिए ये उपाय करने चाहिए-



  • शनिवार को शनि देव की पूजा करें.

  • शनि मंदिर में शनि को तेल चढ़ाएं.

  • निर्धन लोगों को दान दें.

  • प्रकृति की सेवा करें.

  • जीव-जंतुओं की बेहतरी के लिए प्रयास करें. इन्हें नुकसान न पहुंचाएं.

  • नियम न तोड़ें.

  • अनुशासन का पालन करें.

  • जरूरतमंद लोगों के प्रति सेवा का भाव बनाए रखें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Motivational Quotes: चाणक्य की इन बातों में छिपा है सफलता का राज, जिसने माना उसके सिर ताज