Shani Dev: शनि देव की पत्नी कौन हैं, क्या श्राप मिला था शनि को अपनी पत्नी से, जानें
Shani Dev: न्याय के देवता शनि की पत्नी कौन है. पत्नी से कौन का श्राप शनि देव को मिला था. जिसको वो हमेशा भोग रहे है. जानते है शनि की इस विशेष कथा के बारे में.
Shani Dev: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. शनि देव हर किसी को अपने कर्म के अनुसार ही फल देते हैं. जो अच्छा काम करता है उसको शुभ फल की प्राप्ति होती है, जो बुरा कर्म करते हैं उनपर शनि की बुरी नजर रहती है. लोग हमेशा से ही शनि देव के बारे में जानना चाहते है, उनके परिवार उनके माता-पिता, पत्नी के बारे में, आज जानेंगे शनि देव महाराज की पत्नी के बारे. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनि देव की पत्नी के नाम का मंत्र जाप जरुर करना चाहिए, ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है.
शनि देव महाराज सूर्य पुत्र है, शनि देव महाराज की शादी चित्ररथ की कन्या से हुई. शनि देव की पत्नी परम सती-साधवी और तेजस्वनी थी. लेकिन शनि देव की पत्नी ने उन्हें श्राप दे दिया. जिस श्राप की वजह से शनि देव सिर झुकाकर चले.
शनि देव की पत्नी ने एक बार संतान प्राप्ति की इच्छा जाहिर की, जिसके बार में बात करने के लिए शनि देव की पत्नी शनि देव के पास गई, उस समय शनि देव श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन थे. उनकी पत्नी के बहुत प्रयास करने पर भी उनका ध्यान भंग नहीं हुआ. इस बात से परेशान होकर शनि देव की पत्नी को क्रोध आ गया और उन्होंने शनि देव को श्राप दे दिया. शनि देव की पत्नी ने कहा आज के बाद जिस व्यक्ति पर शनि की बुरी नजर पड़ेगी वो व्यक्ति तबाह हो जाएगा.
शनिदेव को ध्यान से जागने के बाद इस बात का आभास हुआ. उन्होंने अपनी पत्नी को मनाने और समझाने की बहुत कोशिश की, क्षमा भी मांगी. लेकिन शनि देव की पत्नी के पास श्राप को निष्फल करने की कोशिश नहीं थी. इसी बात के बाद से शनि देव अपना सिर नीचे करके चलने लगे.
Shani Vakri 2023: 141 दिन शनि चलेंगे उल्टी चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा इसका असर, जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.