Shani Dev: शनि 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह एक राशि में ढाई साल तक गोचर रहता है. सभी ग्रहों में इस ग्रह की चाल सबसे धीमी मानी जाती है. अब ढाई साल बाद शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं और ये राशि परिवर्तन होगा 29 अप्रैल 2022 में. इस दिन शनि अपनी मकर राशि छोड़ अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे. इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही कुछ राशि के लोगों को शनि की पीड़ा से राहत मिलेगी तो कुछ के कष्ट बढ़ने के आसार रहेंगे.


इन राशि वालों पर खत्म होगी शनि साढ़े साती और ढैय्या: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही सबसे पहले तो धनु राशि के जातक शनि साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे. इसके साथ ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. इन तीनों राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपके जो काम शनि के कारण रुके थे वो पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा. मानसिक तनाव कुछ कम होंगे.


इन पर रहेगी शनि साढ़े साती और ढैय्या: मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. वहीं कर्क और वृश्चिक जातकों पर शनि ढैय्या शुरू होगी. मकर राशि वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण रहेगा तो वहीं कुंभ राशि वालों पर इसका दूसरा चरण रहेगा. बता दें शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना जाता है.


शनि को गोचर किनके लिए शुभ: मेष, वृषभ, तुला और धनु वालों के लिए शनि का गोचर शुभ साबित होगा. इस दौरान इन राशियों के जातकों को लगभग हर काम में सफलता मिलने के आसार रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन संबंधी दिक्कतें दूर होंगी. घर परिवार के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस वाले जातकों को भी इस अवधि में लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: