Shaniwar Ke Upay: शनि देव न्याय और मनोकामना के देवता भी कहे जाते हैं. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव के लिए आस्था और सम्मान में पूजा अर्चना की जाती है. भक्त शनि देव के लिए व्रत आदि भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन पूरे रीति रिवाज से शनि देव की पूजा करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं. अगर आप भी शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन ये उपाय जरूर अपनाएं. इन उपायों को करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए, उपाय जानते हैं-
शनिवार के दिन करें ये उपाय
अगर आप भी शनि देव का आशीष पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पेड़ की पूजा अवश्य करें. पीपल के पेड़ में देवी देवता और पितरों का वास होता है. अत: पीपल की उपासना शनि देव को प्रसन्न करती है. आपने शायद गौर भी किया होगा कि शनि देव का मंदिर भी अमूमन पीपल के पेड़ के नीचे पाया जाता है.
शनि देवता की कृपा से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. इसके लिए हर शनिवार को सूर्योदय के पश्चात स्नान-ध्यान कर पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा करें. पीपल के जड़ में जल का अर्घ्य दें और तिल के तेल का दीपक जलाकर आरती करें. अंत में परिक्रमा करके सुख, शांति, समृद्धि और धन वृद्धि की कामना करें.
अगर आपका समय खराब चल रहा है, आप विपत्ति से घिरे हैं और जीवन में संघर्ष कर रहे हैं तो शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और चलीसा या सुंदरकांड का पाठ जरूर करें. इससे हर बाधा दूर होगी और कुण्डी से शनिदोष भी समाप्त होता है.
शनिवार के दिन सरसों का तेल, काला छाता, उड़द की दाल, काला तिल, काला कंबल आदि चीजों का दान करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा-दृष्टि बरसती है. शनिवार के दिन शनि कवच का पाठ और शनिमंत्र का जाप करें.
ये भी पढ़ें - Sawan 2023 Vrat Festival: 4 जुलाई से शुरू होगा सावन, जानें श्रावण सोमवार, हरियाली अमावस्या सहित व्रत-त्योहार की लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.