Shani Dev: शनि देव जिन राशियों से हैं नाराज, क्या आप भी हैं उसमें शामिल? जानें
Shani Dev, shaniwar ke upay: शनिवार का दिन शनि देव का प्रिय दिन है. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का उत्तम संयोग बना है.
![Shani Dev: शनि देव जिन राशियों से हैं नाराज, क्या आप भी हैं उसमें शामिल? जानें Shani Dev zodiac signs with which Shani is angry know shaniwar ke upay Shani Dev: शनि देव जिन राशियों से हैं नाराज, क्या आप भी हैं उसमें शामिल? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/779db6ea70afa88e00f678d8f92597ff1664258584553257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, shaniwar ke upay: शनि को क्रूर ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया है. शनि ग्रह को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस ग्रह का संबंध हमारे कर्म से हैं. ये मकर राशि का स्वामी है. वर्तमान समय में मकर राशि में ही शनि का गोचर हो रहा है. लेकिन इस समय शनि पीड़ित हैं. शनि वक्री चल रहे हैं इस समय. इसलिए इन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
मेष राशि (Aries)- शनि की नजर आपकी राशि पर है. इस समय धन के मामले में सावधानी बरतें. विवाह संबंधी मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कन्याओं को अच्छे वर की तलाश में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ आपके लिए लाभकरी है.
मिथुन राशि (Gemini)- शनि की ढैय्या आपकी राशि पर चल रही है. आने वाला समय आपके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है. नियम और अनुशासन का कठोरता से पालन करें. गलत कामों से दूरी बनाकर रखें. नहीं तो शनि देव कठोर दंड दे सकते हैं. शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
सिंह राशि (Leo)- शनि देव को प्रसन्न रखने की कोशिश करें. शनि आपको सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां दे सकते हैं, पुराना कोई रोग है तो उसे गंभीरता से लेने का समय आ गया है. शनिवार को शनि मंदिर में शनि देव की आरती करें. लाभ होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि आपकी राशि के स्वामी भी हैं. इस समय शनि की साढ़े साती भी चल रही है. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आती दिख रही हैं. अपने स्वभाव पर ध्यान दें. दूसरों की निंदा करने से बचें. धन का व्यय सोच समझ करें. शनि मंत्र का एक माला हर शनिवार को जाप करें. शांति मिलेगी.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)