Sawan 2023 Shani dev Daan and Upay: सावन का महीना 04 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है जो 31 अगस्त 2023 के समाप्त होगा. सावन का पवित्र महीना शिवजी को समर्पित है. लेकिन इस महीने शनि देव की भी उपासना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
शिवजी के प्रिय भक्तों में शनि देव का नाम भी शामिल है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, शनि देव ने कठोर तपस्या से शिवजी को प्रसन्न किया था. शिवजी से ही शनिदेव को नवग्रहों में श्रेष्ठ, न्यायाधीश और दंडाधिकारी होने का वरदान प्राप्त हुआ.
शिवजी के भक्तों को कष्ट नहीं पहुंचाते शनि
शिवजी के भक्तों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देते हैं. इन लोगों पर अगर शनि की साढ़े साती और ढैय्या भी रहती है तो शनि ज्यादा परेशान नहीं करते. इसलिए सावन महीने में शिव जी के साथ ही शनि देव की भी पूजा जरूर करें और शनि को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों का दान जरूर करें.
ये राशि वाले सावन में जरूर करें शनि महाराज को प्रसन्न
खासकर सावन में उन लोगों को शनि देव की कृपा जरूर प्राप्त करनी चाहिए,जिनपर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की महादश चल रही है. सावन में कुछ चीजों का दान करने से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं और साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है. बता दें कि फिलहाल मीन, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मेष और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है.
सावन में करें इन चीजों का दान प्रसन्न होंगे शनि महाराज
- सावन महीने में शनिवार और सोमवार के दिन काले तिल का दान करें. काला तिल शनि महाराज और भगवान शिव दोनों को ही प्रिय है. इस उपाय से ग्रह संबंधित दोष दूर हो जाते हैं.
- साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के लिए सावन में शनिवार के दिन शनि महाराज से संबंधित चीजें जैसे काली ऊड़द की दाल, काले वस्त्र, सरसों का तेल आदि का दान करें.
- शनि की महादशा चल रही है तो आपको छह तरह के अनाज गेंहू, मक्का, ज्वार, उड़द, चावल और चना का दान करें.
- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन लोहे का सामान दान करें. लेकिन खुद के इस्तेमाल के लिए इस दिन लोहे का सामान नहीं खरीदे. आप इस दिन लोहे का सामान दान कर सकते हैं. यह बहुत शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023 Niyam: सावन महीने में रखें इन बातों का ध्यान, वरना भोलेनाथ की कृपा से रह जाएंगे वंचित
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.