Shani Dhaiya Upay: शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि शनि देव जिन लोगों पर प्रसन्न होते हैं उन्हें कभी असफलता नहीं मिलती है. कुंडली में शनि की स्थिति खराब तो व्यक्ति का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. उसे हर काम में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. शनि की ढैया में कई लोगों को अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं.
कुंभ राशि में हैं शनि
शनि अभी कुंभ राशि में हैं और 2 राशियां ऐसी हैं जो शनि की ढैया से परेशान हैं. यह दो राशियां कर्क और वृश्चिक राशि हैं. इन राशि के जातकों को बहुत संभल कर रहने की आवश्यकता है. आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती का भी आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसकी वजह से जीवन में कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इस अवधि में इन राशियों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.
शनि की ढैया हो तो ना करें ये गलती
शनि ढैया चल रही हो तो जातक को मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए. खासतौर से शनिवार और मंगलवार के दिन व्यक्ति को सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए. किसी भी मजदूर, असहाय या गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दुष्परिणाम का प्रभाव बढ़ सकता है.
सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जिन लोगों पर शनि की ढैया चल रही हो उन लोगों को धन के लेनदेन में सावधान रहना चाहिए. नया निवेश भी नहीं करना चाहिए. शनि की ढैया में आर्थिक नुकसान की संभावना बनी रहती है, इसलिए ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.
शनि की ढैया हो तो करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन राशियों पर शनि की ढैया हो उन लोगों को शनि देव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. हर शनिवार के दिन शनि देव की पूजा के साथ-साथ शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इन राशि के लोगों को प्रत्येक शनिवार के दिन किसी न किसी जरूरतमंद या सफाई कर्मचारी को कुछ न कुछ दान अवश्य करना चाहिए. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए धन, वस्त्र या अन्न का दान सबसे उपयोगी माना जाता है.
शनि देव को आक का फूल बहुत ही प्रिय है. मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव को यह फूल अर्पित करने पर शनि की ढैया से मुक्ति मिलती है. ये फूल चढ़ाने से शनि देव की कृपा होती है और सारे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. शनिवार के दिन शनि देव को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करना अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें
साल 2024 में इन राशियों को लाभ कम और जोखिम ज्यादा, एक गलती करेगी बंटाधार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.