Shani Dosh: यह लक्षण बताते हैं कि आप शनि दोष से हैं परेशान, जानें दूर करने के आसान उपाय
Shani Dev Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक अशुभ ग्रह माना जाता है परंतु इसके परिणाम सदैव बुरे नहीं होते हैं. कुछ उपाय करने पर शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं और शुभ फल मिलने लगते हैं.
Shani Dev: शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि के अशुभ प्रभाव से से बिजनेस में परेशानी, नौकरी का छूटना, काम में रुकावट, पदोन्नति में बाधा और कर्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि शनि दोष होने पर किस तरह की समस्याएं आती हैं और इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है.
शनि दोष के लक्षण
कुंडली में शनि की खराब स्थिति हो तो व्यक्ति हमेशा सोच में डूबा रहता है. ऐसे लोग खुद से ही बातें करते हैं. शनि की अशुभ स्थिति होने पर व्यक्ति मांगलिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेता है. शनि के दुष्प्रभाव से इन लोगों के सिर हर हमेशा गुस्सा सवार रहता है. शनि दोष के प्रभाव से इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है.
शनि जब श्राप के रूप में किसी पर सवार होते है तो वे उसकी बुद्धि नष्ट कर देते हैं. इससे घर में लड़ाई-झगड़े और बीमारियां होने लगती हैं. कुंडली में शनि दोष हो तो शनि ग्रह शांति के लिए उपाय करना चाहिए.
शनि दोष दूर करने के उपाय
- शनि ग्रह शांति के लिए कई उपाय किये जाते हैं. इनमें शनिवार का व्रत, हनुमान जी की आराधना, शनि मंत्र, शनि यंत्र, छायापात्र दान करना प्रमुख उपाय हैं. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए.
- एक काजल की डिब्बी लीजिए और भोलेनाथ का नाम लेते हुए शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 21 बार इस डिब्बी को उतार लीजिए. अब एकांत में जाकर किसी पेड़ के नीचे एक छोटा गड्ढा खोद कर उसे दबा दीजिए. इससे शनि की कुद्रष्टि दूर होती है.
- शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए मजदूरों की सेवा करना और उन्हें खाने-पीने का सामान देना उत्तम होता है. कुत्तों और कौओं की सेवा करने से शनि देव का दुष्प्रभाव कम होता है.
- हर शनिवार के दिन एक लोहे के कटोरे में साबुत उड़द, काले चने और सरसों का तेल मिलाकर एक साथ डाल दें. अब इसे कपड़े में लपेटकर उस पर वह कटोरा रख दें और अपने माथे पर लगा कर इसे दान देना शुरू करें. इससे शनि दोष कम होता है.
- शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए हर दिन सुबह उठ कर स्नान करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. थोड़े से जल में दूध और दो दाने चीनी के डालकर बड़ के पेड़ पर चढ़ाकर गीली मिट्टी का तिलक लगाएं. इससे शनि की कृपा मिलती है.
ये भी पढ़ें
सावन शिवरात्रि की रात करें ये खास उपाय, भर जाएगी धन की झोली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.