Shani Dosh, Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह का अपना अलग-अलग महत्व होता है. ग्रहों की स्थिति बदलने के साथ हर व्यक्ति के जीवन पर शुभ -अशुभ प्रभाव पड़ता है. शनि देव 12 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ये 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही रहेंगे. शनि मकर राशि में वक्री है. मकर राशि में वक्री होने से 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और दो पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन्हें शनि की महादशा से बचने के लिए रोजना निम्नलिखित उपाय करने चाहिए.
इस राशि पर है शनि की साढ़ेसाती
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि देव 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में उल्टी चाल से चल रहें हैं. शनि इस वक्त वक्री अवस्था में होकर धनु. कुंभ और मकर राशि वालों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहें हैं. मकर में शनि की वक्री अवस्था के चलते धनु. कुंभ और मकर राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. इन राशियों को शनि की महादशा से बचने के लिए कुछ उपाय प्रतिदिन करते रहना चाहिए.
- मकर राशि- शनि की साढ़ेसाती
- कुंभ राशि- शनि की साढ़ेसाती
- धनु राशि- शनि की साढ़ेसाती
शनि की ढैय्या
वक्री शनि के मकर राशि में गोचर से मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या चल रही है. इन राशियों पर ढैय्या का प्रभाव 17 जनवरी 2023 तक रहेगा. इस वजह से इन राशि के जातकों को अशुभ फल मिलेगा. मानसिक कष्ट के कारण कार्यक्षेत्र में प्रभाव थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. सेहत खराब रह सकती है. दुर्घटना से बचने के लिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाये.
शनि दशा से मुक्ति के उपाय (Shani Ke Upay):
शनि की अशुभता से बचने के लिए इन राशि वालों को रोजाना शाम के समय नजदीकी शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. शनि का दान भी विशेष फल प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.