Shani Dev: शनि को कलियुग को दंडाधिकारी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुर्नजन्म और इस जन्म के अच्छे बुरे कर्मों के आधार पर शनि देव फल प्रदान करते हैं. शनि न्यायाधीश है इसलिए वे गलत कामों को करने वालों को कभी माफ नहीं करते हैं.


शनि कैसे बने न्यायाधीश (Shani Story in Hindi)
पौराणिक कथा के अनुसार शनि के पिता सूर्य हैं. लेकिन पिता ने मां का अपमान कर दिया है. इससे क्रोधित होकर भगवान शिव की तपस्या शुरू कर दी है. तपस्या से प्रकट होकर भगवान शिव ने शनि देव से वरदान मांगने को कहा. शनि देव ने कहा कि वे अपने पिता से भी ज्यादा पूज्य बनना चाहते हैं, ताकि उनके पिता का अहंकार टूट जाए. भगवान शिव ने शनि देव को नव ग्रहों में सर्वश्रेष्ठ होने के साथ ही उन्हें पृथ्वी लोक का दंडाधिकारी होने का भी वरदान दिया.


शनि किन लोगों को करते हैं सबसे अधिक परेशान (Shani Dev Punishment)
शनि क्रूर ग्रह होने के बाद भी शुभ फल देते हैं. शनि सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं ऐसा नहीं है. जब शनि शुभ होते हैं तो जीवन में अपार सफलता भी प्रदान करते हैं. शनि को लेकर मान्यता है कि शनि देव उन्ही लोगों को सबसे अधिक परेशान करते हैं जो दूसरों को परेशान करते हैं, नियमों का पालन नहीं करते हैं. जो लोग कमजोर हैं उनका शोषण करने वालों को शनि कभी माफ नहीं करते हैं. इसके साथ जो लोग दूसरों के धन का लोभ करते हैं, धन का प्रयोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं, शनि ऐसे लोगों को समय आने पर अत्याधिक कठोर दंड प्रदान करते हैं.


शनि परेशान न करें, इसके लिए क्या करें (Shani Upay)
शनि के कोप से बचना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें. दूसरों की सदैव मदद करें. असहाय व्यक्तियों की मदद करें. दान-धर्म के कार्यों में रूचि लेनी चाीहिए. पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग करना चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहारा बनें. कुष्ट रोगियों की सेवा करें. पशु- पक्षियों का ध्यान रखने वालों पर शनि देव की कृपा सदैव बनी रहती है. साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि की महादशा में भी ऐसे लोगों को परेशानी नहीं होती है.


ये ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है शानदार, आसानी से कह देते हैं गंभीर से गंभीर बात


Guru Vakri 2022: गुरू वक्री से कब होंगे मार्गी? इन राशियों को 2 महीने तक रहना होगा सावधान, इन बातों का रखें ध्यान


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.